इस सोसायटी में नियमो की अनदेखी,माप से अधिक तौल ,नमीयुक्त धान की भी खरीदी शासन प्रशासन आंखों में झोंक रहे हैं धुल

अनुविभागीय अधिकारी व तहसीलदार के नजर इस सोसायटी पर बनी हुई है

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।छुरिया विकासखंड के ग्राम आतरगांव धान ख़रीदी केंद्र में अनियमितता एवं लापरवाही देखने मिला है। लगातार आ रही शिकायतों के बाद सोसायटी के निरीक्षण करने के पश्चात प्रबंधक की लापरवाही एवं मनमानी सामने आई है।यहाँ सूचना मिली थी कि किसानों से लेन देन करके घटिया क्वालिटी की धान की खरीदी भी की जा रही है। अधिकारियो की आंख में धूल झोंक कर प्रबंधक अपनी जेब भरने शासन को चुना लगा रहा है।
धान खरीदी शुरुआत से ही विवादों की घेरे में है, कभी फर्जीवाड़ा के लिए तो कभी घटिया क्वॉलिटी की धान खरीदने के लिए,कभी बिना टोकन के धान बेचने के लिए।
ऐसे में तहसीलदार और एसडीएम की नजर लगातार इन सोसायटी में बनी हुई है, और ऐसे प्रकरणों पर लगातार कार्यवाही भी हो रही है।

प्रबंधक काट रहे चांदी, किसान हो रहे परेशान

प्रबंधक अपनी मनमानी से नियम को ताक में रख कर धान खरीद रहे हैं। साथ ही जो किसान प्रबंधक को खर्चा नही देते,उसका धान घटिया किस्म का बताकर वापस कर दिया जाता है। जो व्यक्ति पैसा देता है उसका नमी युक्त और खराब क्वालिटी का धान भी आसानी से बिक जाता है। इसके बाद सोसायटी प्रबंधक का पर कार्यवाही नही होना समझ से परे है।

बड़ा सवाल ये है कि क्या प्रबंधक के ऊपर होगी कोई कार्यवाही

अब बड़ा सवाल ये उठता हैं कि क्या ऐसे मामले में प्रबंधक पर कोई कार्यवाही होगी या अधिकारी मौन बने रहेंगे। लगातार सभी प्रबंधक की शिकायतें आ रही है। लेकिन कुछ पर अधिकारी कार्यवाही कर रहे हैं और कुछ पर मेहरबान। लोगो की बार बार शिकायत करने पर भी प्रबन्धक के कान में जु नही रेंग रही है। और निडर होके मनमानी कर रहे हैं।

प्रबंधक देवलाल कोलियारा ने कहा कि

      प्रबंधक देवलाल कोलियारा से पूछे जाने पर बताया कि धान की खरीदी नियमो के अनुसार हो रहा है। किसी से लेंन देन नई हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *