आईटीबीपी के कांस्टेबल ने एएसआई को मारी गोली, मौके पर ही मौत
दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क।छत्तीसगढ़ के रायपुर में आईटीबीपी के कांस्टेबल ने अपने एक वरिष्ठ सरकर्मी को कथित तौर पर गोली मार दी। जिसकी वजह से मौके पर ही सहकर्मी की मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में आज भारत-तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी के एक सिपाही ने अपने वरिष्ठ सहकर्मी को गोली मार दी। सिपाही ने अपनी सर्विस हथियार से कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी है।
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना सोमवार सुबह खरोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईटीबीपी की 38वीं बटालियन के कैंप में हुई है। सिपाही सरोज कुमार ने कथित तौर पर अपने सर्विस हथियार से सहायक उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह दहिया पर गोली चलाई। जिससे उनकी मौत हो गई।
अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची थी। गोलीबारी के पीछे का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, पुलिस जांच में जुट गई है।