शिक्षकों के द्वारा एक मिसाल पेश किया है अब इस स्कूलों के बच्चे स्मार्ट टीवी से डिजीटल तरीके से पढ़ सकेंगे स्मार्ट क्लास में
बीईओ के मुख्य आतिथ्य में संकुल स्तरीय लोकार्पण किया
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।ब्लाक के अधीन आने वाले संकुल कोकपुर व आसरा के कुल 15 माध्यमिक व प्राथमिक शालाओं के शिक्षको के बहुत कम समय मे अपनी अपनी संस्था को डिजिटल से जोड़ने के लिए स्मार्ट टी वी लेकर एक साथ एक मिसाल पेश की , जो कि संकुल कोकपुर में देखने को मिला । आज संकुल भवन कोकपुर में आसरा व कोकपुर संकुल के सभी शिक्षको ने अपनी अपनी संस्था के लिए स्मार्ट टी वी का एक साथ उद्घाटन करवाया । आज के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डोंगरगांव के विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री पात्रे राजनांदगांव APC मरकाम , राजनांदगांव बी आर सी ठाकुर , सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री रश्मि ठाकुर , डोंगरगांव बी आर सी रत्नाकर ,संकुल प्राचार्य श्री सोरी व निषाद उपस्थित थे । कार्यक्रम का शुरुवात मां सरस्वती की पूजा अर्चना से की गई उसके पश्चात सरस्वती वंदना व राजकीय गीत किया गया । सभी ने दोनों संकुलों के शिक्षको को बहुत कम समय मे अपनी अपनी संस्था को डिजिटल करने की बधाई दी । और कहा कि पूरे ब्लाक में सबसे पहले एक साथ इतने स्कूलों के स्मार्ट टी वी का उद्घाटन करने का मौका हम सभी को पहली बार मिल रहा है जिसके लिए आप सभी शिक्षक , संकुल समन्वयक राहुल जैन , दिलेश्वर सांडिल्य जी बधाई के पात्र है । इसी कड़ी में राजनांदगांव के उपस्थित APC सर श्री मरकाम सर जी ने कहा कि आप सभी ने स्मार्ट टी वी तो ले लिया है पर लोग अब आप से प्रश्न करेंगे कि आप इसका क्या और कैसे उपयोग करेंगे । इसके लिए जिले में वीडियो , कहानी व कार्टून के रूप में बच्चो के पाठ्यपुस्तक के पाठ को उसमें डाला गया है । जिसे पेन ड्राइव के माध्यम से हम बच्चो के एक साथ उन्ही के कोर्स को पढ़ा सकते है ऐसा कुछ नया करने से बच्चे जल्दी सीखेंगे ।
इसी प्रकार सभी अतिथियों ने सभी शिक्षको को ढेर सारी बधाई दी । एक समय था जब सभी शिक्षक 32 इंच टी वी लेने की बात कर रहे थे पर अचानक सभी आज संकुल में 43 इंच टी वी लेकर पहुचे । और कह रहे थे जो करेंगे अब अच्छा करेंगे । अपनी संस्था को डिजिटल करने में हमारे बच्चो को बहुत कुछ सीखने मिलेगा । सभी शिक्षको ने बताया कि इस कार्य को करने के लिए हमने शाला समय के बाद अपने अपने गांव ने घर घर जाकर सभी से सहयोग राशि प्राप्त की ताकि सभी को यह अहसास हो कि इस कार्य मे हमारा भी योगदान है । इस कार्य को सफल करने में संकुल कोकपुर व आसरा के माध्यमिक प्रधान पाठक व प्राथमिक प्रधान पाठक के अलावा सभी शिक्षक व सहायक शिक्षको की विशेष भूमिका रही । कार्यक्रम का संचालन राहुल जैन संकुल समन्वयक कोकपुर ने की । व आभार प्रदर्शन संकुल प्राचार्य के आर सोरी ने की ।