गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव 2022-23 अंतर्गत राज्य स्तरीय लोक कला पंथी नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 15 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित
पंथी नृत्य दल को प्रदर्शन के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव 2022-23 अंतर्गत राज्य स्तरीय लोक कला पंथी नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के सर्वश्रेष्ठ दो पंथी नृत्य दलों का चयन करने जिला स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पंथी नृत्य दल 15 दिसम्बर 2022 तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजनांदगांव में आवेदन जमा कर सकते हैं। पंथी नृत्य दल का प्रदर्शन प्राप्त आवेदन दिनांक के आधार पर पंजीयन क्रम के अनुसार होगा। पंथी नृत्य दल को प्रदर्शन के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा। निर्णायक मंडल द्वारा लिए गये निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।