तहसील स्तरीय पेंशनर सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 17 दिसंबर को
दैनिक बालोद न्यूज/डौंडीलोहारा।तहसील पेंशनर समाज डौंडीलोहारा द्वारा तहसील स्तरीय पेंशनर सम्मेलन एवं सम्मान समारोह दिनांक 17 दिसंबर 2021 दिन शुक्रवार को पुराना ब्लाक आफिस प्रांगण डौंडीलोहारा में समय 11.30 बजे रखा गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिला भेड़िया मंत्री, महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेतन भारती , प्रांताध्यक्ष, छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज रायपुर करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में लोकेश्वरी गोपी साहू, अध्यक्ष, नगर पंचायत डौंडीलोहारा, श्री चन्द्र दर्शन ठाकुर , शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक डौंडीलोहारा, व डाक्टर विनोद कुमार चौरका , खंड चिकित्सा अधिकारी, डौंडीलोहारा उपस्थित रहेंगे। सिया राम शार्वा, अध्यक्ष, पेंशनर समाज डौंडीलोहारा ने समस्त पदाधिकारियों व सदस्यगणों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावें। उक्त जानकारी कामता प्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष, पेंशनर समाज डौंडीलोहारा ने दी।