भूपेश बघेल मुख्यमंत्री ने कृष्ण कुंज का किया निरीक्षण,मुख्यमंत्री ने कपूर का पौधा भी लगाया
श्रीमती सूर्यमुखी देवी राजगामी संपदा न्यास राजनांदगांव द्वारा प्रदत्त खेल सामग्री, खिलाडिय़ों को किया गया वितरित
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान राजनांदगांव नगरीय निकाय में बनाए गए कृष्ण कुंज का निरीक्षण किया और कपूर का पौधा भी लगाया। मुख्यमंत्री ने यहां श्रीमती सूर्यमुखी देवी राजगामी संपदा न्यास राजनांदगांव द्वारा प्रदत्त खेल सामग्री, हॉकी स्टिक खिलाडिय़ों को वितरित की। साथ ही उन्होंने 5 महिलाओं को सिलाई मशीन भी वितरित की। इस मौके पर खिलाडिय़ों से बात कर मुख्यमंत्री ने उनका हौसला भी बढ़ाया।
वृक्षारोपण को जन-जन से जोडऩे और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की दिशा में सार्थक साबित होंगे कृष्ण कुंज
राज्य शासन द्वारा सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए कृष्ण कुंज विकसित करने की पहल की गई है। पर्यावरण को सहेजने, पेड़ों को बचाने और आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण और पेड़ों के महत्व के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कृष्ण कुंज स्थापित किए जा रहे हैं। कृष्ण कुंज नगरीय क्षेत्रो में स्थापित किए जा रहे हैं, जहां बरगद , पीपल, कदम, आम, इमली, बेर, जामुन, गंगा बेर, शहतूत, चिरौंजी, नीम, गूलर, पलाश, अमरूद, सीताफल, बेल जैसे महत्व के पौधरोपण करने की कार्य योजना है।
इस अवसर पर खाद्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण एवं डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं डोंगरगढ़ विधायक भुवनेश्वर बघेल, खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला, युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान, पर्यटन मंडल के सदस्य श्री निखिल द्विवेदी, समाजसेवी पदम कोठारी, पार्षद कुलबीर छाबड़ा, मुख्यमंत्री के सचिव अंकित आनंद, संभागायुक्त महादेव कावरे, आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा, कलेक्टर डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत अमित कुमार, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम अरूण वर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।