विधायिका निकली कोरोना संक्रमित, आप भी रहे सावधान…?

राजनांदगांव।ज़िले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक छन्नी चंदु साहू कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। रविवार से सर्दी खांसी लक्षण दिखने पर विधायक स्वयं मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुच पर दो टेस्ट करवायी थी। जिसपर एंटीजन टेस्ट में निगेटिव व आरटीपीसीआर टेस्ट में पाज़िटिव आया है। छन्नी साहू ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से खुद कोरोना पजिटीव पाये जाने की जानकारी दी और संपर्क में आए हुए लोगों को होम क्वारेंटाइन रहकर सैंपल संपर्क में आए लोगों को कोरोना जांच कराने अपील की है।

विधायक छन्नी साहू अपने गृहनिवास छुरिया पैरीटोला में होम क्वारेंटाइन रहकर उपचार करवाना चाहती थी। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के चिकित्सीय परामर्श व निर्देश के बाद उपचार के लिए एम्स रायपुर रेफर कर दिया है।