हादसा: गुंडरदेही धमतरी मार्ग में तेज रफ्तार हाइवा जा घुसी नहर में , चालक की घटना स्थल पर ही मौत
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।गुंडरदेही से धमतरी मुख्य मार्ग मे धमतरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार महाराष्ट्र पासींग हाइवा गाड़ी क्रमांक MH 40 BG 5859 फुण्डा के पास तांदुला नहर मे जा घुसी , जिससे वाहन चालक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी | रनचिरई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वैष्णवी ट्रेडर्स नागपुर महाराष्ट्र की गाड़ी उड़ीसा से रोड़ टेंडर का काम पूरा कर वापस नागपुर लौट रही थी इसी दरमियान आज सुबह लगभग 4 बजे के आस पास रोड से सीधे नहर मे जा घुसी जिससे वाहन चालक नागपुर निवासी उम्र लगभग 35 वर्ष नाम कृष्णा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी रनचिरई पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम पश्चात परिजन को सौंप दिया।