लापरवाह हाईवा चालक ने गाड़ी से सिर कुचलकर 05 वर्षीय मासूम बच्चा भावेश की ले ली जान
बच्चे के दर्दनाक मौत से गांव में मातम छा गया
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।समीपस्थ ग्राम कापा निवासी भावेश कुमार साहू आत्मज गुमान सिंह साहू 5 वर्ष ने अपने पड़ोस के भाई के साथ पैरा लाने के लिए रोड किनारे खेत गया था एक ओर से गिट्टी से भरा लोड गाड़ी हाईवा सीजी 08 ए टी 9233 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक भावेश कुमार को अपने चपेट में ले लिया है जिससे घटनास्थल पर ही भावेश की दर्दनाक मौत हो गई घटना 9 नवंबर 4:30 बजे की है मृतक भावेश कुमार गांव के ही आंगनबाड़ी में पढ़ाई कर रहा था मृतक के दो बड़ी बहन भी है जिनमें वे सबसे छोटे भाई थे मृतक भावेश का सिर पूरी तरह कुचल गया है घटना की जानकारी डोंगरगांव पुलिस थाने में दर्ज कराया है जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर धारा 304 ए कायम कर विवेचना में लिया है पुलिस ने बताया है कि ड्राइवर घटना के बाद के बाद फरार है गाड़ी को पुलिस ने ग्राम गिर्दरी में जप्त किया घटना के बाद माता पिता और परिवार वालो के ऊपर दुख का पहाड़ टूट गया है गांव भर मातम छाया है।