आज की युवा पीढ़ी नशे के गिरफ्त में,एक युवक शराब के नशे में तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए डिवाइडर से टकराया सिर फटे व दांत टुटे
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर किया
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर में लगातार दुर्घटना की घटना बढ़ती जा रही है आज शाम 4:00 बजे एक तेज रफ्तार गाड़ी में सवार एक युवक शराब के नशे में डोंगरगांव के डिवाइडर से टकरा गई जिससे युवक बुरी तरह से घायल हुए सिर फट गया व दांत भी टुट गया ।युवक का नाम ललेश्वर आत्मज गोवर्धन कोरार्म उम्र 22 वर्ष ग्राम बगदई का रहने वाला है जो किसी काम से डोंगरगांव आया था और वापस डोंगरगांव से बगदई जा रहा था तभी शाम 04 बजे डिवाइडर से टकरा गया जिसे तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार ड्युटी डां भाविका टंडन के द्वारा किया गया लेकिन सिर पर चोट लगने के कारण इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर किया गया।
लगातार डोंगरगांव नगर में बढ़ रहा है दुर्घटना जिस कारण नगर में चौड़ीकरण की मांग तेज हो गई
नगर के आसपास लगातार दुर्घटना बढ़ते जा रहे हैं अभी दो दिन पहले गांधी पेट्रोल के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति को एक बस ने अपने चपेट में ले लिया जिससे उक्त व्यक्ति का मौके पर ही मौत हो गया और इस तरह प्रतिदिन दुर्घटना बढ़ते जा रहे हैं इसलिए नगर वासियों ने जल्द रोड़ चौड़ी करण की मांग कर रहे हैं।