21 फरवरी से 27 फरवरी तक माघ पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन पाटेश्वर धाम में

दैनिक बालोद न्यूज/ डौंडीलोहारा।आने वाले 21 फरवरी से 27 फरवरी तक सात दिवसीय माघ पूर्णिमा महोत्सव के आयोजन हेतु श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के सैकड़ों बंधु एवं माताएं 19 फरवरी को श्री जामडी पाटेश्वर धाम पहुंचकर करेंगे श्रमदान सेवा कार्य विगत 10 माह से ऑनलाइन सत्संग परिचर्चा का आयोजन श्री पाटेश्वर धाम के संत राम बालक दास के संचालन में सीता रसोई संचालन ग्रुप में प्रतिदिन सुबह 10:00 से 11:00 बजे एवं दोपहर 1:00 से 2:00 बजे किया जाता है प्रतिदिन की भांति आज भी ऑनलाइन सत्संग का हुआ जिसमें सीता रसोई में जन्मदिन विवाह की वर्षगांठ के अवसर पर सेवा देने वाले परिवारों का आभार व्यक्त किया गया साथ ही आने वाले 21 फरवरी से 27 फरवरी सात दिवसीय माघी पूर्णिमा महोत्सव पाटेश्वर धाम की चर्चा भी हुई इस कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग देने के लिए श्री राम बालक दास ने सभी से आवाह्न किया साथ ही 19 फरवरी को पाटेश्वर धाम में मेला महोत्सव को ध्यान में रखते हुए एक दिवसीय श्रमदान की घोषणा की गई श्री राम बालक दास ने बताया कि माघी पूर्णिमा महोत्सव को ध्यान में रखते हुए 20 फरवरी तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी 20 फरवरी को महोत्सव की तैयारी के साथ साथ बहु प्रतीक्षित मां कौशल्या जन्मभूमि मंदिर के द्वितीय तल में भव्य एवं दिव्य श्री पंचमुखी हनुमान जी को स्थापित किया जाएगा ज्ञात रहे कि कोरोना काल के कारण द्वितीय तल में पंचमुखी हनुमान जी की स्थापना रुकी हुई थी प्रलय आर्ट दुर्ग के द्वारा 8 फीट ऊंची और 11 फीट चौड़ाई की भव्य पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा पाटेश्वर धाम पहुंच चुकी है 21 फरवरी से 27 फरवरी तक महोत्सव में आने वाले दर्शनार्थी श्री पंचमुखी हनुमान का दर्शन कर पाएंगे साथ ही 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसूया उइके भी प्रथम तल में भगवान शिव जी का एवं द्वितीय तल में श्री पंचमुखी हनुमान का पूजन करेंगी
आज के ऑनलाइन सत्संग में प्रतिदिन की भांति पाठक परदेसी वेजलपुर , पुरुषोत्तम अग्रवाल जी थान खमरिया भूषण साहू जी का परिवार जतमई एवं डुबोवती यादव कुनकुरी ने सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति की।


श्री राम बालक दास ने भी सम सामयिक विषयों पर चर्चा करते हुए भजनों की प्रस्तुति से सभी का मन आनंदित किया


आने वाले माघ पूर्णिमा तक 5000 की संख्या में पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के पंजीयन का लक्ष्य भी आज घोषित किया गया ज्ञात रहे कि बालोद जिला समेत छत्तीसगढ़ प्रदेश में पाटेश्वर संस्कार वाहिनी का गठन चल रहा है जो सेवा सुरक्षा संस्कार के लिए समाज के बीच में काम करेगा इसके लिए 25 पन्नों के पंजीयन बुक एवं ऑनलाइन गूगल फॉर्म भी जारी किए गए हैं पंजीयन कराने वालों को फोटो आईडी बना कर दिया जा रहा है साथ ही पुरुषों के लिए टी-शर्ट भगवा गमछा एवं माताओं के लिए भगवा साड़ी और बहनों के लिए भगवा सूट का कपड़ा भी दिया जा रहा है ताकि सभी एक रंग के वस्त्र पहनकर और फोटो आईडी लगाकर ही अपने-अपने क्षेत्रों में सेवा कार्य को संपन्न करें सेवा कार्य के आयोजन के लिए जितना भी आर्थिक बजट लगेगा वह पूरे प्रदेश में श्री पाटेश्वर सेवा संस्थान उपलब्ध कराएगा पाटेश्वर संस्कार वाहिनी को 26 फरवरी के दिन महामहिम राज्यपाल जी के विशेष सभा में पाटेश्वर धाम में आमंत्रित किया जाएगा हजारों की संख्या में केसरिया वस्त्र धारण किए हुए पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के युवा बुजुर्ग एवं माताओं बहनों को राज्यपाल महोदया संबोधित करेंगी इस तरह विभिन्न जानकारियों के साथआज का सत्संग संपन्न हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *