मनेरी के कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम सीबी नवागांव,द्वितीय कल्लूटोला ने बाजी मारी

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।डोंगरगांव जनपद पंचायत के ग्राम ग्राम मनेरी में कब्बड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह के मुख्य अतिथि टीकेश साहू जनपद पंचायतअध्यक्ष डोगरगाँव अध्यक्षता जुगत बाई साहु सरपंच मनेरी विशेष अतिथि केवल दास साहु टीका राम उपसरपंच मनेरी पँच अन्नु साहु पोहन दास साहु कुमेश्वरी साहु बबिता विश्वकर्मा ,कुमारी बाई ,परवती साहु ,गीता बाई ,बुटन बाई ,बसँत बाई ,भिखम साहु हंस दास, सुदामा दास साहु ,भोला राम, गोपाल नेताम, रामदास नेताम, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

इस प्रतियोगिता मे लगभग 40 टीम ने भाग लिया जिसमें सीबी नवागाँव प्रथम, कल्लू टोला दुसरा, तलवार टोला तीसरा ,साकरदाहरा चौथा स्थान रहा ।और बेस्ट रेडर , बेस्ट कैचर ,बेस्ट आलराउन्डर का अवार्ड दिया गया मुख्य अतिथि ने उद्बोधन मे कहा खेल के प्रति लोगों कि रूची बढे शिक्षा और सहयोग पर जोर दिया सरपंच द्वारा कहा़ सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया यह जानकारी पोहन दास साहु ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *