गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसियों के पार्टी छोड़े जाने के मामले में आया नया मोड़ विधायक ने क्या कहा…जाने क्या है पीछे की कहानी…?

कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री से मुलाकात किया

दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के देवरी मंडल से 122 कार्यकर्ताओं के कांग्रेस पार्टी छोड़ने की चर्चा सामने आया था उसके बाद कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने पार्टी छोड़ने वाले कार्यकर्ताओं से बातचीत कर आज मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर विधायक के मार्गदर्शन में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की लेकिन जो कार्यकर्ता पार्टी छोड़ने की खबर आया था उसमें एक नया मोड़ आ गया है कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारे द्वारा पार्टी छोड़ने के लिए किसी प्रकार से हस्ताक्षर नहीं किया गया था हम सभी को गांव के स्कुल के समास्याओं को लेकर कलेक्टर से मुलाकात कर निराकरण करवाने के नाम पर कोरे पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिया गया था जब खबर अखबारों में प्रकाशित हुई तब पता चला कि हमारे साथ एक व्यक्ति जो पार्टी छोड़ा है उनके द्वारा धोखाधड़ी किया गया है उसके बाद विधायक से बातचीत होने के बाद आज मुख्यमंत्री के समक्ष मुलाकात करते हुए बताया गया कि हमने किसी प्रकार से पार्टी नहीं छोड़ा गया है।

कोदूराम दिल्लीवार अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस देवरी ने बताया कि

हमारे मंडल के भंडेरा बुथ प्रभारी केदार देवांगन को शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल भंडेरा के शाला प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था लेकिन केदार देवांगन के स्कुल में जाकर शिक्षकों के साथ अव्यवहारिक व्यवहार करना तथा अनेकों शिकायत मिलने पर शाला समिति के अध्यक्ष पद से मेरे द्वारा पृथक कर दिया था और इसी के चलते हुए कार्यकर्ताओं के फर्जी तरीके से धोखाधड़ी करते हुए हस्ताक्षर कर लिया था और पार्टी छवि को धूमिल करने का कोशिश किया गया।सब लोगों की निष्ठा कांग्रेस पार्टी के साथ है और हमेशा रहेगा।।विधायक जी ने हमारे गांव के लिये बहुत से काम किये हैं।जो पूर्व में किसी विधायक ने नही किया है।

कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने कहा कि

मेरे विधानसभा क्षेत्र के देवरी मंडल अंतर्गत ग्राम भंडेरा बुत प्रभारी केदार देवांगन के द्वारा पार्टी को पहले से छोड़े हुए व्यक्ति के संपर्क में आकर व उनके द्वारा बरगला कर पार्टी के अनेकों कार्यकर्ताओं को फर्जी तरीके से हस्ताक्षर करवाने का मामला सामने आया है व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि हमारे से फर्जी तरीके से कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाकर गुमराह पार्टी छोड़ने का दावेदारी किया गया जिस पर कार्यकताओं से संपर्क किया गया जिसके बाद भांडाफोड हुआ है कि मेरे छवि व कांग्रेस पार्टी के छवि को धूमिल करने का कोशिश किया गया था ।आज सभी कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए आज हमारे प्रदेश के मुख्य भूपेश बघेल मुख्यमंत्री से उनके जन्मदिन पर मुलाकात करवाया हूं और मुख्यमंत्री साहब को पूरी जानकारी से अवगत करवाते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही के लिए निवेदन किया गया है तथा सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी में पुन इमानदारी व निष्ठा साथ काम करने का आश्वास्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *