ब्रेकिंग न्यूज:एक बरगद के झाड़ ने कैसे एक युवक का जान लें लिया लोगों के लिए बन गया सनसनी
मृतक का पुलिस कार्रवाई व पोस्ट मार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।समीपस्थ ग्राम कोहका में 23 अगस्त मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे ग्राम पंचायत के सामने एक विशाल बरगद झाड़ को विद्युत लाइन विस्तार के लिए गांव वालों ने कटवा रहा था काटने के पहले दोनों और डगाल का सुरक्षित घेरा लगाया था मेन रोड ने बरगद झाड़ की शाखा अगल बगल लंबाई अधिक होने से विद्युत लाइन तार खींचने में अवरुद्ध हो रहा था तभी उसे सुविधा के लिए कटवा रहा था तभी अचानक कोहका निवासी अशोक पांडे आत्मज भगवानी पांडे 45 वर्ष ने अचानक बरगद पेड़ के पास आया जिसे सरपंच कमल नारायण वैष्णव और हीरा सिंह मैंने हटाया दोबारा हटाने के बाद फिर वापस आया जहां पर बरगद पेड़ को काट रहा था कि अचानक बीच से ही बरगद झाड़ टूट गया बरगद झाड़ के नीचे खड़े अशोक पांडे के कंधे पर विशाल वृक्ष गिरा जिससे घटनास्थल पर ही दबने से उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया है कि
मृतक शराब का सेवन किया था घटना होने के पहले तीन से चार बार उसे उक्त स्थान से हटाया गया था पर भी जबरदस्ती झाड़ काट रहे थे उसी स्थान पर फिर वापस आ गया बार-बार समझाने के बाद भी नहीं समझा कुछ ग्रामीण हटाने के लिए दौड़ ही रहे थे कि अचानक बरगद का एक बड़ा हिस्सा टूट कर उनको पूरी तरह चपेट में ले लिया गया जिससे उनका दम घुट गया और मौत हो गई घटना के बाद डोंगरगांव से क्रेन बुलाकर झाड़ को हटाया गया मृतक अशोक पांडे के 3 पुत्री एवं 1 पुत्र थे मृतक अत्यंत गरीब परिवार के थे घटना के बाद सरपंच ने पुलिस थाना में दर्ज कराया जहां से पुलिस घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया गया और परिवार वालों को सौंप दिया गया मृतक पांडे परिवार में दुख का पहाड़ टूट गया।