अजब प्रेम की गजब कहानी- जिस पर युवती ने लगाई थी दुष्कर्म का आरोप उसी से ही शादी करके लौटी, प्रेम प्रसंग का मामला होने पर कोर्ट ने भी दे दी आरोपी आरक्षक को जमानत
बालोद। जिले के एक थाना क्षेत्र में पिछले दिनों रायपुर वायरलेस में पदस्थ पुलिस आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। शादी करने से इनकार करने पर आरक्षक की प्रेमिका ने थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी। पुलिस आरोपी को गिरफ्तारी के लिए ढूंढ रही थी लेकिन मामले में अब नया मोड़ आ गया है। वह यह कि युवती जिस पर आरोप लगाई थी उसी से शादी कर के लौट आई है और अब कहती है कि मैं इसी के साथ ही रहना चाहती हूं। जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तारी के लिए ढूंढ रही थी तो कुछ दिनों बाद लड़की भी घर से गायब हो गई। बाद में पुलिस को भी पता चला कि वह जिस पर आरोप लगाई थी उसी के पास चली गई है और एक मंदिर में भी शादी कर चुकी है। फिर आरक्षक ने बालोद के वकील दीपक सामटकर के जरिए अपनी अग्रिम जमाना भी ले ली। कोर्ट ने भी उनके केस को दुष्कर्म के नजरिए से कम प्रेम प्रसंग के नजरिए से देखा तो वही संबंधित वकील ने भी ऐसे प्रमाण पेश किए जिससे साबित हुआ कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और इन्हीं आधारों के जरिए कोर्ट ने आरोपित नारायणदास टांडेकर को अग्रिम जमानत भी दे दी।
लड़की का कहना आरोपी के इंकार से घबरा गई थी इसलिए रिपोर्ट करा बैठी
अब मामले में दुल्हन बन चुकी पीड़िता का कहना है कि आरक्षक व उनके बीच कई साल से प्रेम प्रसंग था लेकिन अचानक जब उसने शादी करने से इंकार कर दिया तो वह घबरा गई थी और इसी घबराहट व बदनामी के डर से उसने जहर भी पी ली थी। जिसे परिजनों ने दल्ली राजहरा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहर सेवन के दौरान जब पूछताछ पुलिस पूछताछ हुई तो उन्हें अपने प्रेम प्रसंग का खुलासा करना पड़ा फिर परिजनों से सलाह लेकर वह युवक द्वारा शादी करने से इंकार करने पर रिपोर्ट लिखा बैठी थी लेकिन बाद में उसे एहसास हुआ कि वह अपने प्रेमी के बगैर नहीं रह सकती तो वह घर वालों को बिना बताए गायब हो गई और उसी से शादी करके लौटी।
लड़के ने भी मांगी माफी तब हुई राजी
इधर सूत्रों के मुताबिक जब लड़की ने तंग आकर थाने में रिपोर्ट लिखाई तो आरक्षक द्वारा उसे फोन करके बार-बार माफी मांगी गई और फिर वह शादी के लिए भी तैयार हो गया। अपने अधूरे वादे पूरे करने की बात कहने के बाद लड़की उसी के साथ चली गई इधर परिजन भी आपस में समन्वय बनाने का प्रयास कर ही रहे थे लेकिन दोनों खुद से ही शादी करने निकल गए और पब्लिक नोटरी के जरिए अपने विवाह का शपथ पत्र कोर्ट में भी दिए। कोर्ट में लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन सिस्टम से अधिवक्ता दीपक सामटकर ने आरोपी की ओर से अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की। दोनों की शादी करके लौटने व बालिग होने का प्रमाण देने के बाद कोर्ट ने भी इसे प्रेम प्रसंग केस मानते हुए अग्रिम जमानत दे दी।