पेट्रोल डीजल मे वैट कम करने व सीमेंट की बढ़ती कीमतों के विरोध में युवा मोर्चा के पदाधिकारियो ने राज्य सरकार के खिलाफ नगर मे निकाली मोटरसाइकिल पदयात्रा

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही ।पेट्रोल व डीजल में वैट कम करने  व सीमेंट की बढ़ती कीमतों की मांग को लेकर को भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल गुण्डरदेही के पदाधिकारियो द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ मोटरसाइकिल पदयात्रा निकाली गई जो नगर के बस स्टैंड से होते हुए पदयात्रा धमतरी चौक पहुंची इस दौरान सभी पदाधिकारीयो ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पेट्रोल व डीजल मे वैट कम करने मांग की पदयात्रा मे पुर्व विधायक राजेंद्र राय ,विरेंद्र साहू, मंडल अध्यक्ष दुष्यंत सोनवानी, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष टीकाराम निषाद, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्रीकांत वर्मा ,सांसद प्रतिनिधि दयाराम सिन्हा, सेवक महिपाल ,सौरभ जैन, प्रकाश सांवरे, केशव राम साहू, मयंक अग्रवाल, हरीश निषाद ,लेखराम साहू ,मोपेद्र साहू, सहित बड़ी संख्या मे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल थे ।

तत्पश्चात स्थानीय भाजपा कार्यालय मे मोर्चा के पदाधिकारियो ने गुण्डरदेही के पूर्व विधायक राजेन्द्र राय के भाजपा प्रवेश पर उनका पुष्पहार से स्वागत किया गया वही पार्टी कार्यालय मे किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष व गुण्डरदेही के वरिष्ठ पार्षद टीकाराम निषाद का जन्मदिन केके काटकर  मनाया गया जहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।