पुष्पेन्द्र चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य ने विधायक गुंडरदेही पर लगाई गंभीर आरोप विधायक ने आरोप पर क्या कहा क्या पढ़ें

मटिया (अ) के आंगनबाड़ी केंद्र का शौचालय बंद, जिम्मेदार जनप्रतिनिधि मौन

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही। अर्जुन्दा नगर से लगे हुए ग्राम पंचायत मटिया(अ) के आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय बंद पड़ा हुआ है। विदित हो कि यहाँ का आंगनबाड़ी केंद्र भी जर्जर अवस्था में है और शौचालय तो महीनों से बंद है। रनिंग वॉटर सिस्टम के लिए सोखता भी नहीं बनाया गया है। आंगनबाड़ी केंद्र में समुचित बाउंड्री वॉल नहीं होने के कारण सामने मवेशी रातभर यहाँ बैठे रहते हैं और गोबर मूत्र आदि के कारण परिसर पूरा गंदा हो जाता है। क्षेत्र के दौरे पर निकले बालोद जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता पुष्पेंद्र चंद्राकर ने मटिया(अ) के बदहाल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर वहां उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका से वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस गांव के बगल में विधायक जी का निवास स्थान है किंतु कुछ ही दूरी पर नौनिहाल बच्चों के पोषण व शिक्षा के केंद्र आंगनबाड़ी की अव्यवस्था पर उनका ध्यान नहीं है इससे उनकी निष्क्रियता का पता चलता है। उन्हें क्षेत्र की जनसमस्याओं से कोई सरोकार नहीं है अन्यथा अपने बगल गाँव के आंगनबाड़ी केंद्र की बदहाल स्थिति नहीं होती। वे न समस्याओं से अवगत होना चाहते हैं और न ही उनके निराकरण का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति नहीं सुधरी तो इस मामले को जिला पंचायत की आगामी सामान्य सभा की बैठक में जोर शोर से उठाया जाएगा।

कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक ने कहा कि

मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहा हूं और विकास कार्यों की गंगा बहा रहा हूं साथ ही हमारे छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार प्रत्येक विधानसभा में अच्छा कार्य कर रहा है जोकि मेरे विकास कार्य और सरकार की कार्य बीजेपी वालो को रास नहीं आ रहा है अगर छोटा मोटा कही पर कमी है उसको तीड का ताड़ बनाकर आम लोगों को भ्रमित कर ओझी राजनीति कर रहे हैं इस तरह का ओझी राजनीति करना बंद करना चाहिए जन प्रतिनिधि को, मेरे संज्ञान मे जो भी कमी रखता है तो उसे बखूबी बेहतर करने का प्रयास करता हूं लेकिन इस तरह आरोप लगाना है एक जन प्रतिनिधि को शोभा नहीं देता है इस तरह आरोप लगाकर अपना राजनिति चमकाने का कोशिश कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *