आज जिले में फिर कोरोना पाज़िटिव की आंकड़े शतक के करीब
दैनिक बालोद न्यूज।आज जिले में 96 पाज़िटिव मरीज मिले हैं सबसे ज्यादा पाज़िटिव गुरूर विकासखण्ड में 45, गुंडरदेही 17 ,बालोद 12, डौंडी 12, डौंडीलोहारा 10 मिला है जिले में आज स्वस्थ्य होकर 78 लोगों का डिस्चार्ज हुआ है वहीं 65 लोगों का कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं देखें आज का आंकड़े मेडिकल बुलेटिन में