रिमझिम बारिश के बीच बजे गाजे के साथ सर्व आदिवासी समाज ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस निकाली गई कलश यात्रा

आदिवासी वेशभूषा में एक दूसरे का हाथ पकड़े परम प्राथिमक सुंदर नित्य करते दिखे आदिवासी समाज के लड़कियां

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। छ.ग सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक गुण्डरदेही के तत्वाधान में विश्व आदिवासी दिवस गुण्डरदेही नगर के चैनगंज वार्ड के सामुदायिक भवन में आदिवासी दिवस मनाया गया जिसने मानव सभ्यता के प्रथम आदिवासियों भाईयो एवम् बहनों से अपील है कि अपने अपने घरों में 9 अगस्त को इस्ट देव की पूजा कर मिट्टी के दिए से संध्या कालीन बेला पर दीप जलाए।
9 अगस्त मंगलवार को समय सुबह 10 बजे से कलश यात्रा आदिवासी भवन गुण्डरदेही से बस स्टैंड होते हुए अर्जुंदा चौक में शहीद वीर नारायण सिंह जी के मूर्ति पर पूजा अर्चना कर बाजे गाजे के साथ धमतरी चौक होते हुए पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन चैनगंज गुण्डरदेही में सभा संपन्न हुआ।

आपको बता दें आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज के प्रमुख लोगों के निर्देशन में जमकर तिरंगा झंडा लहराए हैं आगे जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार राय ने कहा हर घर तिरंगा की आवाज आज गुण्डरदेही में आदिवासी समाज के नेतृत्व में तिरंगा में झंडा वितरण का शुरुआत किया गया।
विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम के आभार प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष उमाशंकर नेताम एवम पार्षद संतोष नेताम ने आभार प्रदर्शन कर समाज के कार्यकर्ताओं को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
आपको बता दें क्या विश्व आदिवासी दिवस नव नियुक्ति जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजेन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में संपन्न हुआ उक्त अवसर पर छ.ग सर्व आदिवासी समाज जिला बालोद जिला सचिव थानसिंह मंडावी, धन्नू लाल ठाकुर सेवानिवृत रजिस्टार ब्लॉक अध्यक्ष उमाशंकर नेताम, युवा अध्यक्ष पुरेंद्र चंद्रवंशी, गौकर्ण मेरिया, संतोष नेताम पार्षद, घनश्याम ठाकुर, नारायण ठाकुर, दिलीप मंडवी, परमेश्वरी ठाकुर, खेमिन गंगराले, बुधरू ठाकुर, ललित मंडावी, चेतन आनंद ठाकुर, ढाल सिंह मंडावी, भूलाऊ ठाकुर, तोमर ठाकुर, विजय ठाकुर, अक्षय ठाकुर, लगभग 150 से अधिक की संख्या में आदिवासी परिवार अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाने बड़ी धूमधाम से नगर पहुंचे यहां पर रिमझिम बारिश में भी उन्होंने नगर भ्रमण की और अपने इष्ट देवता का पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के लिए आशीर्वाद मांगे वह समुदायिक भवन में सभी परिवार एक साथ बैठकर भोजन प्राप्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *