एक्सक्लूसिव- लगातार बारिश से बाढ़ की चपेट में बालोद जिले के कई गांव, देखें तस्वीरें और वीडियो कहां किस तरह बन गए हैं हालात, जिले में अब तक कहां कितनी हुई बारिश

बालोद। मौसम विभाग के 48 घंटों के अलर्ट के मुताबिक बालोद जिले में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। कहीं अति बारिश की स्थिति बन गई है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ की नौबत आ गई है। बालोद जिले के कई गांव जलमग्न होने लगे हैं तो खेत खलिहान भी डूबे हुए हैं। छोटे-छोटे नदी नाले उफान पर आ चुके हैं। जिससे आवागमन भी अब बंद हो गए हैं।

बरपारा चोरहा नाला

दैनिक बालोद न्यूज़ ने जब जिले के कुछ गांवों के हालातों का जायजा लिया तो कई भयावह तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई। बालोद ब्लाक के गांव निपानी पूरी तरह से पानी पानी हो गया।

गांव चारों तरफ से पानी से घिर गया है तो गली में भी पानी भरे हुए हैं घरों और दुकानों में भी पानी भर गया है। प्रशासन द्वारा अब तक यहां किसी तरह की पहल भी नहीं की गई है।

टेंगना बरपारा में फिर से पुल डूब गया है। बालोद अर्जुन्दा मार्ग पर भी घुमका नाला में ओवरफ्लो की स्थिति बन गई है। अन्य गांव में अभी निर्माण अधूरे या फिर पुराने पुल होने के कारण लोगों का आना जाना बंद हो गया है।

बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा बारिश गुंडरदेही ब्लॉक में हुई है ।दूसरे नंबर पर बालोद में बारिश हुई है ।

दैनिक बालोद न्यूज़ को मिलें विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बालोद जिले में 28 अगस्त की सुबह तक औसत 135. 9 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है. जिसमें गुंडरदेही में 178. 8 बालोद में 170. 3 गुरुर में 146. 2, डौंडी लोहारा में 114.2 ,डौंडी में 70 मिलीमीटर वर्षा हुई है. 1 जून से अब तक औसत 928 मिलीमीटर तो कुल 4639 मीटर वर्षा दर्ज की गई है। 28 अगस्त की सुबह तक पांचों ब्लॉक मिलाकर कुल 679 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।