छत्तीसगढ़ राज्य मछुआ कल्याण बोर्ड ,कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एम. आर. निषाद पहुँचे पीड़ित परिवार से मिलने

दो अलग अलग घटनाओं में निषाद समाज के दो युवकों की अकास्मिक मृत्यु हो गया था

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम आसरा में विगत दिनों आकाशीय बिजली की चपेट में आने से निषाद परिवार के एक युवक तोरण लाल निषाद का निधन हो गया था, घटना की जानकारी लगते ही एम आर निषाद अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य मछुआ कल्याण बोर्ड, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त,3 जुलाई बुधवार को सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने एवं पीड़ित परिवार से मिलने ग्राम आसरा पहुँचे। जहां वे पीड़ित परिवार से मिलकर तात्कालिक सहायता राशि की जानकारी ली और साथ ही प्राकृतिक आपदा से होने वाले दुर्घटना में ,शासन से मिलने वाले लाभ एवं मछुवा कल्याण से मिलने वाले लाभ को हर हाल में अतिशीघ्र दिलवाने का आश्वासन दिया।

इसी तरह 21 जुलाई को ग्राम लाल बहादुर नगर के रमेश ढीमर पिता रोहित ढीमर उम्र 30 वर्ष जो बांध नवागांव खैरागढ़ में मछली बीज डालने गए थे,वहाँ उनकी गहरे पानी मे डूबने से मृत्यु हो गई। मृतक के पिता और पत्नी से मुलाकात कर हाल चाल जाना और परिवार को सांत्वना दी। साथ ही सामाजिक जनों से भेंट मुलाकात कर सामाजिक भवन निर्माण,समाज की उत्थान पर चर्चा किया। जिस दिन ग्राम आसरा में तोरण निषाद पिता शिशुपाल निषाद की आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत को सुनते ही समाज के जिला पदाधिकारी सामाजिक लोग लगातार पीड़ित परिवार को हिम्मत देने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं वही जिला पदाधिकारी में जिला अध्यक्ष समाज अध्यक्ष मुन्ना दुर्पत निषाद डोंगरगांव नगर पंचायत अध्य्क्ष वा जिला निषाद समाज वरिष्ठ सलाहकार हीराभाई निषाद जिला मछुवा अध्यक्ष कुलेश्वर निषाद क्षेत्रीय अध्यक्ष अर्जुनी मौजी राम निषाद अन्य समाज के लोग भी पहुंचे थे एमआर निषाद के साथ देव कुमार निषाद, कुशल मटियारा,युवराज निषाद भुनेश्वर निषाद मधुकर धर्म गुंडे एवं सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *