इस ब्लाक में कोरोना का संक्रमण जारी, एक सीए तो एक स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी निकला पॉजीटिव व एक की मौत

स्पीड एन्टीजन टेस्ट में 4 पॉजीटिव निकले, दो ग्रामीण क्षेत्र के


डोंगरगांव।
अंचल सहित नगर में लगातार कोरोना का संक्रमण जारी है। आज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत लिये गये 62 रैपिड एन्टीजन टेस्ट में 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वहीं 8 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट दो दिन बाद आयेगी।
जानकारी के अनुसार स्थानीय सरकारी अस्पताल में रोज रैपिड एन्टीजन तथा ट्रूनॉट टेस्ट किये जा रहे हैं, जबकि आरटीपीसीआर सेम्पल लेकर जांच के राजनंादगांव लैब में भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी अनुसार आज कुल 62 लोगों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट किया गया, जिसमें कुल 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आया है। इनमें एक युवक स्थानीय सदर लाईन निवासी है, जो पूर्व में रायपुर में रहकर सीए का कार्य करता है। वहीं दूसरा युवक वार्ड नं. 15 का निवासी है, जो स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी है।
इसके अलावा ग्राम रामपुर की एक 40 वर्षीया महिला है, जबकि एक समीपस्थ ग्राम गुंगेरी नवागांव का 13 वर्षीय बालक है। उक्त सभी को आसपास के कोविड हॉस्पीटल में एडमिट कराया जा रहा है।


जानकारी के अनुसार स्थानीय आदिवासी बालक हॉस्टल में बनाये कोविड सेन्टर से पिछले दो दिनों में 12 लोगों को क्वांरटाईन अवधि पूर्ण कर स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।

हॉस्पीटल में भर्ती एक व्यवसायी की हार्टअटैक से मौत


नगर के लिए आज का दिन दुर्भाग्यजनक रहा। नगर के एक कोरोना संक्रमित व्यवसायी की हार्टअटैक से मौत हो गई, जबकि वह एक – दो में क्वांरटाईन अवधि पूर्ण कर अपने घर लौटने वाला था।
जानकारी के अनुसार स्थानीय सदर लाईन निवासी तथा अरिहंत ज्वेलर्स के संचालक सतीश जैन बीते 9 सितंबर को कोरोना संक्रमित होने पर उद्याचल राजनांदगांव में संचालित कोविड सेन्टर में भर्ती हुए थे। वहां पर वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे, लेकिन आज सुबह अचानक हार्टअटैक से उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही नगर में शोक की लहर छा गई।
जानकारी अनुसार आज ही अपरान्ह उनका स्थानीय मुक्तिधाम में कोविड के नियमों का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया गया। वे अपने पीछे पत्नि, दो पुत्री सहित भाई – बहनों का भरापूरा परिवार छोड़ गये।