हरेली तिहार के पावन अवसर पर शासन की महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत गोमूत्र खरीदी का शुभारम्भ किया गया
कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने शुभारंभ किया
दैनिक बालोद न्यूज/चन्दन पटेल/गुंडरदेही।गुंडरदेही विधानसभा के ग्राम-जेवरतला (रोड) में जिला स्तरीय व गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम-बिरेतरा में विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़ की पहली तिहार हरेली एवं शासन की महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत गोमूत्र खरीदी का शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर विभिन्न खेलकूद कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद, जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारी गण सम्मिलित हुए । जिला स्तरीय कार्यक्रम के अवसर पर राज्य शासन की महत्वकांक्षी गोधन न्याय के तहत गो मूत्र खरीदी का भी शुभारम्भ किया गया । अतिथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना के बाद राजगीत के साथ कार्यक्रम शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद सोना देवी देशलहरा, कलेक्टर बालोद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालोद, अध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडीलोहारा जागृत सोनकर कोदूराम दिल्लीवार अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी, भोजराज साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही, ममता चंद्राकर जी जनपद सदस्य, राजेश साहू जी जनपद सदस्य, श्री सुनील गोलछा प्रवक्ता, केजू राम सोनबोईर जनपद सदस्य, योगेश देशमुख सरपंच बिरेतरा, कृपाराम निषाद, अनिल कटहरे जोन प्रभारी, हीरालाल गांधी, त्रिलोचन रजक जी, प्रीतम ठाकुर ,मुकेश रजक, दुर्गेश्वरी निषाद एवं भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।