शौचालय पर गुजार रही महिला के लिए बनेगा प्रधानमंत्री आवास हुआ आदेश जारी कुंवर सिंह निषाद विधायक ने कलेक्टर को कहा था इस पर तत्परता दिखाने व शासन के योजना के लाभ दिलाने
खबर के बाद कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही के संज्ञान में लेने के बाद प्रशासन ने दिखाई तत्परता
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही। गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चीचा के रमौतीन बाई सिन्हा के पास घर नहीं होने के कारण शौचालय में रह रही थी लगातार सोशल मीडिया व अखबार में खबर आ रहें थे जिस पर कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने कलेक्टर से बात किया व शासन योजना का लाभ दिलाने कहा जिस पर गंभीरता पूर्वक कलेक्टर ने भी लिया और अब प्रधानमंत्री आवास में महिला के बनेगा आवास प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति दी गई। जल्द ही उनका आवास बन जाएगा। महिला को आवास बनाने के 120000 रुपए मिलेंगे। उनके स्वीकृति वरीयता क्रम में की गई है। उन्हें पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि 1 सप्ताह के भीतर मकान निर्माण शुरू कर देने का आदेशित किया गया है। आवास निर्माण की पहली किस्त 25000 रूपये उनके बैंक खाते में डाली जा रही है।