नई पहल नया सोच से आज ग्राम मोखा में युवाओं द्वारा ग्राम की साफ सफाई और ग्राम व्यवस्था के अंतर्गत कच्ची नाली निर्माण और सीसी रोड में कीचड़ की साफ सफाई किया

युवकों और कुछ ग्रामीण द्वारा मिलकर कच्ची नाली और सीसी रोड की में मिट्टी को हटाया गया।

दैनिक बालोद न्यूज/चन्दन पटेल/गुंडरदेही।देश का भविष्य कीचड़ में स्कूल जाने को मजबूर अधिकारियों ने बांधी है अपने आखों में पट्टी जानकारी देने के बाद भी नहीं दे रहे है ध्यान
बच्चो के इस तकलीफ को गांव मोखा के युवाओं ने खुद कीचड़ में घुसकर बच्चो के स्कूल जाने के मार्ग को मिलकर साफ सफाई किया।

इसके बारे में कई बार पंचायत और ग्रामीण बैठकों में बोला जा चुका है जिसका कोई उचित निराकरण नहीं किया गया,आज युवकों और कुछ ग्रामीण द्वारा मिलकर कच्ची नाली और सीसी रोड की में मिट्टी को हटाया गया।
सीसी रोड इतनी खराब हो चुकी है की बरसात में सड़क पर पूरा मिट्टी आ जाती है। ज्यादा तकलीफ स्कूली बच्चे उसमे स्कूल जाते समय गिर जाते है, न इस बारे में ग्राम प्रमुख को चिंता है न की प्रशासन को 23 जुलाई को जन चौपाल ग्राम में आयोजित किया गया था जिसमे नोडल अधिकारी को भी पत्र लिखा गया है, आज 24 जुलाई को ग्राम के नव युवक मिलकर एक दिन गांव के नाम अभियान चला कर जोर तोड़ से जुड़ गए।


युवाओं ने बताया हम यह अभियान महीने में 2 बार रविवार को करेंगे और आगे बताया जब ग्राम सभा होता है तो पंच गण उपस्थित नहीं रहते।
इस अभियान में लक्ष्मीनारायण,शिवसागर, गौकरण, दयाराम, टिकेश दावना, हरीश सार्वा, देवव्रत दावना,जयप्रकाश, धीरज, रुस्तम, तुषार, योगेंद्र साहू, लव कुमार, योगेंद्र कुमार, मनोज, कोमल कुमार, उमाकांत, जागेश्वर, मिलेंद्र, जितेंद्र, टेमन लाल, ओमेंद्र कुमार, लक्की,धनेश्वर, और कुछ ही ग्रामीण का ही सहयोग मिला l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *