ग्राम सम्बलपुर, रायपुरा, कोकान और दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक-02 और 24 के कंटेनमेंट जोन खोले जाने आदेश जारी

बालोद
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जनमेजय महोबे ने आदेश जारी कर कहा है कि पूर्व में कार्यालयीन आदेश द्वारा डौण्डीलोहारा तहसील के ग्राम संबलपुर, ग्राम रायपुरा, डौण्डी तहसील के ग्राम कोकान तथा नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक-02 और वार्ड क्रमांक-24 के निर्धारित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। वर्तमान में उक्त सभी कंटेनमेंट जोन की 28 दिन की अवधि पूर्ण हो चुकी है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी डौण्डीलोहारा के प्रस्ताव के आधार पर डौण्डीलोहारा तहसील के ग्राम सम्बलपुर, ग्राम रायपुरा और डौण्डी तहसील के ग्राम कोकान तथा नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक-02 और वार्ड क्रमांक-24 के निर्धारित क्षेत्र में घोषित कंटेनमेंट जोन को 13 जून 2020 की मध्यरात्रि से खोले जाने का आदेश जारी किया गया है।