मां -बाप के बुढ़ापे का साहरा छीन लिया, आज सड़क हादसे में 26 वर्षीय युवक की गई जान, 20 साल पहले सावन मास के रविवार के ही की दिन उसी जगह में उसकी बहन की गई थी हादसे में जान
मृतक दीप चंद्राकर अपने माता पिता के एकलौते पुत्र थे
दैनिक बालोद न्यूज/चन्दन पटेल/गुंडरदेही।आज सुबह 05 बजे एक सड़क दुर्घटना में एक 26 वर्षीय युवक की जान एक ट्रक ने लें लिया बहन की 20 साल पहले सावन मास के रविवार के दिन इसी जगह हादसे में जान चली गई थी। मृतक का चल रहा था शादी की तैयारी अब घर में हो रहा है मातम घर वालो ग्रामीणों का रो रो कर बुरा हाल पुत्र के चले जाने के गम में माता रो रो कर बेहोश हो गई बेहोश हो गई।
मामला विकासखंड गुंडरदेही के समीपस्थ ग्राम कचान्दुर का है जहा घर के एकलौते वारिस की सड़क हादसे में जान चली गई।ग्रामीणों ने बताया 20 साल पहले यही सावन के महीने में उसकी बहन की इस जगह सड़क दुर्घटना में जान चली गई थी। आज फिर वही मंजर दोहराया गया है। आज सुबह करीब 5 बजे मृतक दीप चंद्रकार 26 वर्ष पिता अशोक चंद्राकार अपने घर से कचरे फेंक कर वापस अपने घर जा रहा था की अचानक दुर्ग के तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी जिसे आनन फानन में 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गुस्साए ग्रामीणों ने मृत की लाश को लेकर चक्का जाम करने बैठ गए। लगभग 2 घंटे तक आवा गमन बंद रहा है। और बताया यह चौथी बड़ी घटना है जिसके साथ साथ कई मवेशियों को लापरवाह चालको की वजह से जान चली गई है। उसके बाद भी शासन प्रशासन को बड़ी कार्यवाही नहीं कर रही है।
गुस्साए ग्रामीणों को समझाने पहुंचे थे एसडीएम तहसीलदार और पुलिस प्रशासन की टीम
गुस्साए ग्रामीणों के द्वारा लगभग 2 घंटे चला चक्का जाम किया था फिर प्रशासन के समझाइश के बाद ग्रामीणों ने मृतक के लाश का अंतिम संस्कार किया।
एसडीएम प्रेमलता चंदेल ने तत्काल सयाहता राशि के रूप में मृतक के घर वालो को 25000रू दिए।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष केके राजू चंद्राकर ने कहा कि
यह घटना बहुत ही दुखद है।पीडब्ल्यूडी दिखा रहे लापरवाही और आगे कहा पीडब्ल्यूडी जिसका काम होता है सड़क के कामों गड्ढों को देखना उसको बनना शासन प्रशासन के तरफ इन कामों को लिए फंड भी आता है लेकिन अधिकारी आपने जेब गरम करने में वयस्थ है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। फिर हाल कचान्दुर में चक्का जाम के बाद ब्रेकर बनाया जा रहा है।
कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक ने जताई इस घटना पर संवेदना
गुंडरदेही विधानसभा पर आज हुई इस घटना पर संवेदना जताई है अभी छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसुन सत्र चल रहा है जिस कारण अभी विधायक रायपुर प्रवास पर होने के कारण घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाए हैं वहीं इस घटना की जानकारी मिलने पर अपना संवेदना व्यक्त किया है साथ ही विधानसभा वापसी होने पर मृतक के परिजनों से मुलाकात करेंगे।