खबर का असर: भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया 4 करोड़ 43 लाख में तैयार हुआ बरगांव का पुल तीन दिन की बारिश में बह जाने के खबर के प्रकाशन के बाद पुल ठेकेदार पर कार्रवाई के दिए आदेश व जर्जर सड़क को उखाड़ा

पुल के हर 20 फुट में दिख रही दरारें 2016 से बन रहा है पुल, छः साल में ये मिली सौगात

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव /डोंगरगांव।नगर के समीपस्थ ग्राम पंचायत बरगांव जाने के लिए नदी के ऊपर 4करोड 43 लाख रुपए 168 मीटर पुल व सड़क निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत हुआ था जिसे 28 मार्च 2016 से 28 मार्च 2018 तक पुर्ण करना था लेकिन ठेकेदार के द्वारा लेट लतीफी करते हुए 06 साल में पूर्ण किया गया लेकिन 06 साल में बनाये पुल का अभी लोकार्पण भी नहीं हुआ है और रोड़ व पुल में किये भ्रष्टाचार जगजाहिर हो गया रोड़ पर बिना पैचिंग कार्य किए डामर बीछा दिया व पुल में हर 20 फीट में दरार जगह जगह दिख रहा है हमारे प्रतिनिधि घनश्याम साव के द्वारा इस मामले को उठाते हुए खबर प्रकाशित किया था जिसके पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता बी के महेश्वरी के द्वारा गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए उक्त कार्य में देख रेख करने वाले अधिकारियों व उच्च अधिकारियों की देख भाल एवम सतत निगरानी में पुल का अधूरा कार्य पूरा जायेगा साथ ही भ्रष्टाचार व लापरवाही पूर्वक निर्माण करने वाले ठेकेदार- इरेटट इन्फ्राट्रक्चर( अमर बम्बरा) को नोटिस जारी करते हुए रोड़ को उखाड़ कर फिर से निर्माण करने व पैचिंग कार्य को ठीक से करने का आदेश दिया गया है।

नहीं हुआ है पैचिंग वर्क

पुल के किनारे किए गए पीचिंग वर्क में केवल खानापूर्ति की गई है कई जगह से पत्थर उखड़ गए हैं और कई जगह केवल मुरम डाल कर काम किया गया है।

खबर प्रकाशित होने के बाद जर्जर रोड़ को उखाड़ दिया है

आदेश जारी होने के बाद जर्जर रोड़ को उखाड़ कर नये सिरे से बनाया जायेगा जिसके लिए पुराने डामर लगा हुआ रोड़ को उखाड़ कर फेंक दिया हैं अब नये सिरे से मजबूती के साथ रोड़ का निर्माण किया जायेगा।

बी के माहेश्वरी कार्यपालन अभियंता, लोक सेतु निर्माण विभाग, राजनांदगांव ने कहा कि

पुल के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है एसडीओ को जांच के निर्देश दे दिए गए हैं साथ ही जो भी पुल में कमी पाई गई है उसकी पूरी भरपाई ठेकेदार द्वारा की जाएगी इसका भी निर्देश दे दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *