सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों एवं घायल पीडि़त व्यक्तियों को 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि आबंटित
विभिन्न विकासखंडों के मृत व्यक्तियों के परिवार वालों को दिया गया आर्थिक सहायता
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।कलेक्टर डोमन सिंह ने सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों एवं घायल पीडि़त व्यक्तियों को 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि आबंटित किया है। जिसके अंतर्गत सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को 25 हजार रूपए एवं गंभीर रूप से घायल पीडि़त व्यक्तियों को 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। राजनांदगांव तहसील अंतर्गत 2 लाख 50 हजार रूपए, डोंगरगांव तहसील अंतर्गत 1 लाख 20 हजार रूपए, छुरिया तहसील अंतर्गत 90 हजार रूपए, अम्बागढ़ चौकी तहसील अंतर्गत 70 हजार रूपए, मोहला तहसील अंतर्गत 90 हजार रूपए, मानपुर तहसील अंतर्गत 90 हजार रूपए, डोंगरगढ़ तहसील अंतर्गत 90 हजार रूपए, खैरागढ़ तहसील अंतर्गत 1 लाख 10 हजार रूपए एवं छुईखदान अंतर्गत 90 हजार रूपए का अतिरिक्त आबंटन तहसीलदारों को पुर्नबंटित किया गया है।