खेत में किटनाशक दवाई सिंचाई करते हुए बेहोश होकर गिरा किसान, अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने मृत घोषित किया
खेत पर किटनाशक दवाई सिंचाई करते समय खेत में गिरने पर ग्रामीणों के द्वारा अस्पताल लेकर आए थे
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।छुरिया विकासखंड के ग्राम भटगुना के किसान कुंवर सिंह पिता दयाल साहू उम्र 65 वर्ष अपने खेत पर दवाई सिंचाई करने के लिए सुबह 10 बजे से गया था दवाई सिंचाई करने के दौरान खेत पर बेहोशी के हालात में पड़ा था जिसे पास खेत पर काम रहें लोग देखें तो उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव लेकर आया था जिसे डाक्टर सुदेश बंसोड ने चेकअप किया और उस मृत घोषित किया अब तक किटनाशक पी कर मरा है कि उसके गंध में बेहोश हुआ इनका किसी भी प्रकार से खुलासा नहीं हो पाया है।अब पुरा मृतक कुंवर सिंह साहू का पोस्टमार्टम किया जायेगा उसके बाद ही पता चल पायेगा कि किटनाशक पिया था कि नहीं ।मृतक कुंवर सिंह साहू के दो पुत्र व एक पुत्री होने की जानकारी मिल पाया है।खेत पर किटनाशक दवाई सिंचाई करते समय खेत में गिरने पर ग्रामीणों के द्वारा अस्पताल लेकर आए थे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। छुरिया विकासखंड के ग्राम भटगुना के किसान कुंवर सिंह पिता दयाल साहू उम्र 65 वर्ष अपने खेत पर दवाई सिंचाई करने के लिए सुबह 10 बजे से गया था दवाई सिंचाई करने के दौरान खेत पर बेहोशी के हालात में पड़ा था जिसे पास खेत पर काम रहें लोग देखें तो उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव लेकर आया था जिसे डाक्टर सुदेश बंसोड ने चेकअप किया और उस मृत घोषित किया अब तक किटनाशक पी कर मरा है कि उसके गंध में बेहोश हुआ इनका किसी भी प्रकार से खुलासा नहीं हो पाया है।अब पुरा मृतक कुंवर सिंह साहू का पोस्टमार्टम किया जायेगा उसके बाद ही पता चल पायेगा कि किटनाशक पिया था कि नहीं ।मृतक कुंवर सिंह साहू के दो पुत्र व एक पुत्री होने की जानकारी मिल पाया है।