खेतों में घुस रहा शिवनाथ नदी का पानी, फसलों को हो रहा नुकसान
कलेक्टर से जलभराव संकट से निजात दिलाने की मांग
दैनिक बालोद न्यूज/प्रेम प्रकाश साहू/राजनांदगांव।डोंगरगांव ब्लॉक अंतर्गत अर्जुनी क्षेत्र के गांवों के करीब 100 एकड़ खेतों में शिवनाथ नदी का पानी भरने से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। खेतों में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने मंगलवार को क्षेत्र के किसानों ने महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव श्रीमती विभा साहू के नेतृत्व में कलेक्टर डोमन सिंह का ज्ञापन सौंपा और आवश्यक उपाय कराने की मांग की।
कलेक्टर को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि अर्जुनी क्षेत्र के गांव रातापायली, भाखरी, रूदगांव, रातापायली शिवनाथ नदी के किनारे बसा हुआ है। इन दिनों भारी बारिश और नदी में पानी के तेज बहाव के कारण कटावा बढ़ गया है, जिससे नदी किनारे लगे हुए इन गांवों के खेतों में पानी भर गया है। खेतों में पानी भरने से धान फसल को काफी नुकसान पहुंच रहा है। इसके पूर्व के वर्षों में ग्राम नादिया, खुर्सीपार, भाखरी, रूदगांव, रातापायली खार का पानी नाला से बहते हुए शिवनाथ नदी में पहुंच रहा था, किंतु इस बार कुछ किसानों द्वारा नाला को अवरूद्ध कर दिया गया है। इस तरह जल निकासी बंद हो गया है। नतीजतन बारिश का पानी किसानों के खेतों में भर रहा है। नाला के बहाव को कुछ किसानों द्वारा अवरूद्ध करने के कारण नदी का पानी भरने से इन गांवों के खेत, खार, तालाब का रूप ले चुका है। अनावश्यक जल भराव के कारण क्षेत्र के किसानों को सब्जी, भाजी और धान फसल भी नहीं ले पा रहे हैं। इन्हीं जमीन के नाम से किसानों ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से खाद-बीज एवं केसीसी लिया हुआ है। ऐसे में फसल नहीं होने की स्थिति में किसानों पर अनावश्यक रूप उसे आर्थिक भार पड़ सकता है। किसानों ने इस मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने एवं जलभराव संकट से मुक्ति दिलाने की मांग की है।

इस बारे में कांग्रेस नेत्री विभा साहू का कहना है कि
क्षेत्र के प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया है। कलेक्टर ने किसानों को मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान श्रीमती साहू के साथ रातापायली की सरपंच श्रीमती अनिता चंद्राकर, सूर्यकांत साहू, मोहन लाल साहू, गौतम साहू, मोहन साहू, पन्ना लाल साहू, कन्हैया साहू, हेमू साहू, खिलावन साहू, श्रीमती क्रांति बंजारे, मदन साहू, कृष्णा ठाकुर, मदन पटेल, शिवचरन पटेल, चंदू सोनकर, उभय पटेल, दुष्यंत पटेल, बनवाली राम, रामेश्वेर, तिलेश्वेर ठाकुर सहित किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।कलेक्टर से जलभराव संकट से निजात दिलाने की मांग दैनिक बालोद न्यूज/प्रेम प्रकाश साहू/राजनांदगांव। डोंगरगांव ब्लॉक अंतर्गत अर्जुनी क्षेत्र के गांवों के करीब 100 एकड़ खेतों में शिवनाथ नदी का पानी भरने से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। खेतों में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने मंगलवार को क्षेत्र के किसानों ने महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव श्रीमती विभा साहू के नेतृत्व में कलेक्टर डोमन सिंह का ज्ञापन सौंपा और आवश्यक उपाय कराने की मांग की। कलेक्टर को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि अर्जुनी क्षेत्र के गांव रातापायली, भाखरी, रूदगांव, रातापायली शिवनाथ नदी के किनारे बसा हुआ है। इन दिनों भारी बारिश और नदी में पानी के तेज बहाव के कारण कटावा बढ़ गया है, जिससे नदी किनारे लगे हुए इन गांवों के खेतों में पानी भर गया है। खेतों में पानी भरने से धान फसल को काफी नुकसान पहुंच रहा है। इसके पूर्व के वर्षों में ग्राम नादिया, खुर्सीपार, भाखरी, रूदगांव, रातापायली खार का पानी नाला से बहते हुए शिवनाथ नदी में पहुंच रहा था, किंतु इस बार कुछ किसानों द्वारा नाला को अवरूद्ध कर दिया गया है। इस तरह जल निकासी बंद हो गया है। नतीजतन बारिश का पानी किसानों के खेतों में भर रहा है। नाला के बहाव को कुछ किसानों द्वारा अवरूद्ध करने के कारण नदी का पानी भरने से इन गांवों के खेत, खार, तालाब का रूप ले चुका है। अनावश्यक जल भराव के कारण क्षेत्र के किसानों को सब्जी, भाजी और धान फसल भी नहीं ले पा रहे हैं। इन्हीं जमीन के नाम से किसानों ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से खाद-बीज एवं केसीसी लिया हुआ है। ऐसे में फसल नहीं होने की स्थिति में किसानों पर अनावश्यक रूप उसे आर्थिक भार पड़ सकता है। किसानों ने इस मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने एवं जलभराव संकट से मुक्ति दिलाने की मांग की है। इस बारे में कांग्रेस नेत्री विभा साहू का कहना है कि क्षेत्र के प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया है। कलेक्टर ने किसानों को मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान श्रीमती साहू के साथ रातापायली की सरपंच श्रीमती अनिता चंद्राकर, सूर्यकांत साहू, मोहन लाल साहू, गौतम साहू, मोहन साहू, पन्ना लाल साहू, कन्हैया साहू, हेमू साहू, खिलावन साहू, श्रीमती क्रांति बंजारे, मदन साहू, कृष्णा ठाकुर, मदन पटेल, शिवचरन पटेल, चंदू सोनकर, उभय पटेल, दुष्यंत पटेल, बनवाली राम, रामेश्वेर, तिलेश्वेर ठाकुर सहित किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।