ब्रेकिंग:पूर्व विधायक राजेंद्र राय के शिकायत पर ग्राम मोहंदीपाट से देवरी द तक सड़क निर्माण में हुई भ्रष्टाचार के जांच के लिए आये केन्द्रीय टीम
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ग्राम मोंहदीपाट से देवरी द तक 6.60 किमी सड़क निर्माण कार्य हुआ है जो 1 वर्ष में उखड़ गए जिसकी शिकायत राजेंद्र राय पूर्व विधायक गुंडरदेही ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जांच करने के लिए मांग किया था साथ ही सड़क में 4 पुल पुलिया का भी निर्माण होना था लेकिन बोर्ड में 4 पुल पुलिया अंकित किया गया और वास्तविकता में कुछ भी नही हुआ था जिसका शिकायत के बाद आज केन्द्रीय टीम जांच व राज्य टीम संयुक्त रूप से जांच पड़ताल कर रहे हैं जिसमें। पुष्पेन्द्र चन्द्राकार जिला पंचायत सदस्य ,गवीन्द्र साहू पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत देवरी द व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर जांच टीम का सहयोग कर रहे हैं।