मोदी सरकार द्वारा लगातार महंगाई बढ़ाने से आम जनता का जीना हुआ दूभर- विभा साहू

महंगाई पर बोलने के लिए भाजपा नेताओं के मुंह पर ताले लग जाते हैं?

दैनिक बालोद न्यूज/प्रेम प्रकाश साहू/राजनांदगांव।प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव एवं डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस नेत्री श्रीमती विभा साहू ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि केन्द्र में भाजपा की मोदी सरकार के काबिज होने के बाद से देश में महंगाई दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती ही जा रही है, जिससे आम जनता का जीना दूभर हो रहा है। साढ़े तीन से चार सौ रूपए में मिलने वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम को लगातार कोई न कोई बहाने बनाकर 1150 रूपए तक पहुंचा दिया गया है। अच्छे दिनों का झूठा वादा करने वाली भाजपा की मोदी सरकार देश की जनता से दुश्मनों की तरह पेश आ रही है। मोदी सरकार के पिछले आठ सालों में आम आदमी महंगाई की मार से कराहने लगा है, लेकिन मजाल है कि भाजपाई महंगाई पर कभी कुछ बोल पाए, क्योंकि उन्हें डर बना रहता है कि उनके आका नाराज हो जायेंगे।

 कांग्रेस नेत्री श्रीमती साहू ने कहा है कि

पहले ही से महंगाई की मार झेल रही जनता पर मुसीबतों का बोझ कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपये का इजाफा कर दिया गया। पांच किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में भी इजाफा किया गया है। अब पांच किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर 18 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया है। मोदी सरकार ने इससे पहले मई महीने में भी रसोई गैस के दाम में इजाफा कर आम आदमी की जेब पर झटका दिया था। घरेलू सिलेंडर के दाम मई महीने में पहले 50 रुपये बढ़ाए गए। उसके बाद 19 मई को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई थी।
उन्होंने कहा कि 2014 में 410 रूपए में मिलने वाले सिलेंडर को आज 1150 रूपए का कर दिया गया है। गैस सिलेंडर के नए कनेक्शन के लिए 2200 रूपए, रेग्युलेटर के लिए 250 रूपए, पासबुक के लिए 25 रूपए और पाइप के लिए 150 रुपए अलग से देने होंगे। दही, पनीर जैसी खाद्य सामग्रियों पर भी जीएसटी लगा दिया गया है। हर बात-बात पर टैक्स लगाकर, देश की संपत्तियों को बेच-बेचकर रूपए जमा करने वाली मोदी सरकार आम जनता को आखिर महंगाई के बोझ तले क्यों दबाने पर आमादा क्यों है, इसका जवाब भाजपाइयों को देना चाहिए। क्या मोदी जी के अच्छे दिन का यही मतलब था कि देश की आम जनता महंगाई की मार से दब कर मर जाए? श्रीमती साहू ने कहा कि उज्जवला गैस योजना के नाम पर झूठा ढिंढोरा पीटने वाली मोदी सरकार देश की जनता को बताए कि आखिर वर्ष 2021-22 में ही 3.59 करोड़ लोगों ने गैस सिलेंडर क्यों नहीं भरवाया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *