अवैध शराब ले जाते दो युवक गिरफ्तार

कुल 47 पौवा देशी शराब जप्त

डोंगरगांव। ग्राम कोकपुर में पिछले कई महिनों से अवैध शराब बिक्री की शिकायत लगातार आ रही है। पता चला है कि गांव में तीन – चार अलग – अलग ठिकानों पर रोज शराब बिक रही है और शौकीनों को शराब उपलब्ध कराई जा रही है। गांव से लगातार अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलने के बाद आज पुलिस ने डोंगरगांव सरकारी शराब दुकान से बड़ी मात्रा में शराब खरीदी अवैध बिक्री के लिए ले जा रहे दो युवकों को मोहड़ मोड़ पर पकडक़र कुल 47 पौवा देशी शराब जब्त किया हैं।


थाना प्रभारी केपी मरकाम ने बताया

कि अंचल में जुंआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध पुलिस लगातार सजग होकर पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। थोड़ी भी सूचना मिलने पर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही में पुलिस लगातार जुटी हुई हैं। इसी बीच आज सूचना मिली कि दो व्यक्ति डोंगरगांव सरकारी शराब दुकान से बड़ी मात्रा में शराब एकत्रित कर अवैध बिक्री के लिए लेकर जा रहे हैं। उन्हें डोंगरगांव – छुरिया मार्ग पर ग्राम मोहड़ मोड़ पर रोककर तलाशी ली गई। तो एक आरोपी फरहान पिता मन्नान कुरैशी, 21 वर्ष तथा मनोज पिता खोरबाहरा कंवर, 31 वर्ष, दोनों निवासी कोकपुर से क्रमश: 24 पौवा तथा 23 पौवा देशी शराब जप्त किया गया। जप्त शराब की कीमत लगभग 4 हजार रूपये आंकी गई हैं।
दोनों आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी संशोधन अधिनियम 2002 की धारा 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर हिरासत में लिया गया। साथ ही मामला जमानतीय होने पर दोनों आरोपियों को सक्षम जमानदार प्रस्तुत करने पर मुचलका पर रिहा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *