विवादों में रहने वाले ग्राम पंचायत सिकोसा का राजीव गांधी मितान क्लब की सूची पर अंतिम मुहर प्राशसनिक अधिकारी के द्वारा लगाया, युवा नेता आसिफ गहलोत को अध्यक्ष बनाया
आसिफ गहलोत ग्रामीणों के हितों के लिए कार्य भी करते है, ग्रामीणों के बीच अपना अच्छा पहचान बना चुके है
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।ब्लॉक गुण्डरदेही के आदर्श ग्राम सिकोसा में राजीव गांधी मितान क्लब बनाने के लिए मुनादी कराई गई थी जिसमें 40 सदस्यों का गठन किया जाना था परंतु 114 आवेदकों को ने फार्म भरा था जिसे जनपद पंचायत में जमा किया गया था। जिसमें प्रभारी मंत्री द्वारा 40 लोगों की सूची अनुमोदित किया गया था। जिसे गुंडरदेही अनुभागिय अधिकारी राजस्व में जारी किया जिसमे पदाधिकारियों की सूची जनपद पंचायत गुंडरदेही में जमा किया गया।
शनिवार को ग्राम सिकोसा में राजीव गांधी मितान क्लब में दो गुटों में विवाद देखने को मिला था
जारी 40 सूची में से बचे युवाओं ने यह आरोप लगाया था की यह किसी के बोलने बस से लिस्ट बनाया गया। जिसमे किसी अधिकारी का हस्ताक्षर नहीं है उसको हम नहीं मानते। जिसके अगले दिन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने उस में हस्ताक्षर किया। जिसके बाद जो 40 युवाओं का लिस्ट था। उसको सही माना गया। जिसमे अध्यक्ष आसिफ गहलोत, उपाध्यक्ष दामन चौरे ,दीपक देशमुख ,कोषाध्यक्ष कुलेश्वर तिवारी ,सहा सचिव उमा चौरे ,चंद्रिका चंद्राकर ,सचिव रोशन पटेल को पदाधिकारी बनाया गया सर्व सदस्य की सहमति से।
आशिफ गहलोत अध्यक्ष
आशिक गहलोत अध्यक्ष ने बताया कि
ग्राम पंचायत सिकोसा से राजीव व मितान क्लब की सूची 40 लोगों के आने के बाद हम लोगों ने सर्वसम्मति से 40 सदस्यों ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष व सचिव का चुनाव संपन्न कर लिया है। जिसमें अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुआ जिस की सूची मैंने सचिव के माध्यम से जनपद पंचायत एवं एसडीएम कार्यालय में जमा कर दिया हूं।
कुलेश्वर तिवारी ने बताया कि
युवा राजीव गांधी मितान क्लब का जो गठन हुआ जिसमें प्रभारी मंत्री द्वारा आदेश हुआ 40 लोगों का नाम आया जिसमें चुनाव किए जिसमें अध्यक्ष पद पर आसिफ गहलोत उपाध्यक्ष दीपक देशमुख और दामन चौरे कोषाध्यक्ष कुलेश्वर तिवारी और सचिव रोशन पटेल की नियुक्ति की गई है।
सिकोसा पंचायत सचिव आशीष शुक्ला ने बताया कि
राजीव मितान क्लब सिकोसा के संबंध में मैं बैठक रखा था इत्तेफाक से जो सूची जारी हुई थी उसमें एसडीएम का हस्ताक्षर नहीं हुआ था। लेकिन दूसरे दिन एसडीएम के हस्ताक्षर वाला सूची मिला और मैं 40 सदस्यों की सूची मितान युवा क्लब के सदस्यों को सौंप दिया उसके बाद उन्होंने अपना चुनाव कर लिया अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव संयुक्त सचिव सारे पदाधिकारियों का चयन कर लिया जिसे मैं जनपद पंचायत गुंडरदेही लाकर जमा किया हूं।