शीतला तालाब अर्जुन्दा का होगा सौंदर्यीकरण तो खपराभाट में 14 लाख से बनेगा पंचायत भवन


खपराभाट में नवीन पंचायत भवन निर्माण के लिए विधायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
देवरीबंगला/ अर्जुन्दा ।
बुधवार को ग्राम पंचायत खपराभाट में नए पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ। विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करें तथा शासन की योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करें । पंचायत सबकी सुने और सबके साथ न्याय करें । ग्राम पंचायत खपराभाट आने वाले समय में न्याय का मंदिर बने ऐसा प्रयास आज से ही पंच- सरपंच शुरू करें । जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि नवीन ग्राम पंचायत गठन के लिए यहां के ग्रामीणों ने लंबा संघर्ष किया है । इसका फायदा गांव को मिलेगा । गांव के किसान , मजदूर , आदिवासी , युवा एवं महिलाएं अपनी बात को पंचायत तक पहुंचा सकेगी । भूमि पूजन के अवसर पर सरपंच दिनेश भूआर्य , जीवन कश्यप , गुडा देवांगन , कोदूराम दिल्लीवार , जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर , संजू चौधरी , केजूराम सोंनबोईर , दुर्गा ठाकुर सहित ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थे । सरपंच ने ग्राम खपराभाट की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया ।

अर्जुन्दा के शीतला तालाब का भी बदलेगा लुक
शीतला तालाब अर्जुन्दा में सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ करते हुए विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद ने शीतला माता मंदिर में पूजा- अर्चना कर भूमिपूजन किया। इस अवसर पर चंद्रहास देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा, सुषमा चंद्राकर उपाध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा , विकास नारायण सीएमओ, सुरेश गांधी एल्डरमैन, अशोक देवांगन सभापति, मोहित मेश्राम पार्षद, रंजना देवांगन पार्षद उपस्थित रहे।