डिगेन्द्र साहू बने अध्यक्ष शा.शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुंडरदेही में भूतपूर्व छात्र छात्राओं का एल्युमनी समिति का गठन
उपाध्यक्ष गरिमा सिन्हा,सचिव चिम्मन देवांगन ,सह सचिव काजल चन्द्राकर,कोषाध्यक्ष रामेश्वर साहू को मनोनीत किया गया।
दैनिक बालोद न्यूज/चन्दन पटेल/ गुंडरदेही।महाविद्यालय के विकास और भूतपूर्व छात्र छात्रा महाविद्यालय परिवार से जुड़े रहें। इसके लिए एल्युमनी समिति का गठन किया। जिसमे जो छात्र छात्रा महाविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके है वह छात्र-छात्रा एल्युमनी समिति में जुड़कर महाविद्यालय के विकास एवं अन्य गतिविधियों में अपना योगदान दें सकते है।
जिसमे अध्यक्ष डिगेन्द्र साहू ,उपाध्यक्ष गरिमा सिन्हा,सचिव चिम्मन देवांगन ,सह सचिव काजल चन्द्राकर,कोषाध्यक्ष रामेश्वर साहू को मनोनीत किया गया। साथ ही कार्यकरणी सदस्य का भी गठन किया गया जिसमे कार्यकारिणी सदस्य चंदन पटेल, छगन देवांगन, बबली, मीनाक्षी, विवेकानंद साहू, प्रवीण सेन, कितेश्वर इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहें एवं शुभकामनाएं प्रेषित किये।
प्रभारी प्राचार्य डॉ डी आर मेश्राम ने बताया कि
अध्यक्ष डिगेन्द्र साहू ,ने बताया कि इस समिति में करीब 200 भूतपूर्व छात्र छात्रये जो है महाविद्यालय के विकास एवं अन्य गतिविधियों में अपना पूरा सहयोग करेंगे।