बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के पत्रकार को महिलाओं और बच्चों के अधिकार के लिए बेहतर कार्य करने के लिए यूनिसेफ ने किया सम्मानित

छत्तीसगढ़ में 13 पत्रकारों को सम्मानित किया गया जिसमें गुंडरदेही पब्लिक एप के कुंज लाल साहू को दुर्ग संभाग से सम्मानित किया गया

दैनिक बालोद न्यूज/चन्दन पटेल/गुंडरदेही।हमर लईका हमर सम्मान मीडिया फॉर चिल्ड्रन अवार्ड 2021 कार्यक्रम के तहत बुधवार को मीडिया 4 चिल्ड्रन अवार्ड समारोह का आयोजन रायपुर में किया गया यह आयोजन यूनिसेफ व सी एम एस आर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया इस आयोजन के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के आतिथ्य में एवं inh एवं हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी व News24 एमपी सीजी के चेयरमैन नमित जैन ,रायपुर विकास प्राधिकरण के सुभाष धुप्पड़ यूनिसेफ के जॉब जकरिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ हमर लईका हमर सम्मान मीडिया फॉर चिल्ड्रन अवार्ड कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ से 187 पत्रकारों ने भाग लिया जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ में 13 पत्रकारों को सम्मानित किया गया जिसमें गुंडरदेही पब्लिक एप के कुंज लाल साहू दुर्ग संभाग के इकलौते पत्रकार का सम्मान किया गया जो पब्लिक ऐप में बच्चों और महिलाओं के अधिकार को उचित तरीके से प्रस्तुत करने के लिए दिया गया सम्मान में पत्र व मोमेंटो भेट कर सम्मानित किया।


आए अतिथियों ने सभी मीडिया के साथियों से बच्चो के ऊपर हो रहे शोषण को मीडिया के माध्यम से सामने लाए। और आगे बच्चो के विकास और उन पर हो रहे समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *