ब्रेकिंग न्यूज़- जान से मारने की धमकी देकर किराना व्यापारी से 84000 की लूट, घटना सच या झूठ? पुलिस जांच में जुटी
दीपक यादव, बालोद। जिले के सुरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम हड़गहन निवासी एक किराना व्यापारी व किसान ज्ञानी देवांगन के साथ 84 हजार रुपए की लूट की घटना सामने आई है। हालांकि पिछले बार गुंडरदेही क्षेत्र में 51 लाख की लूट की घटना बाद में फर्जी साबित होने के कारण सबक लेते हुए पुलिस इस केस में पूरी सावधानी बरत रही है और पूरी छानबीन करने के बाद ही एफआईआर दर्ज करने की बात कह रही है। व्यापारी अभी भी थाने में बैठकर अपनी आपबीती बता रहा है। कह रहा है कि दो नकाबपोश लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर उनके बाइक की डिक्की से 84 हजार व जरूरी कागजात थैला सहित छीन कर ले गए। पुलिस घटनास्थल पर जाकर भी आकलन कर रही है कि उसमें कितनी सच्चाई है। एक व्यक्ति भी मिला है जो यह कह रहा है कि उसने कुछ लोगों को तेज रफ्तार में पल्सर बाइक से भागते हुए देखा है। व्यापारी के बेटे मालेश देवांगन ने Dainikbalodnews.com को बताया कि उनके पिता व बड़ी दादी जमुना बाई सुरेगांव बैंक से केसीसी खाते से ₹84 हजार निकाल कर शाम को 4.30 बजे घर आ रहे थे तभी भुरकाभाट व हड़गहन के बीच तालाब के पास उनके साथ यह लूटपाट की घटना हुई।
पुलिस ले रही पीड़ित व्यापारी का बयान एफआईआर अभी दर्ज नहीं हुआ
इधर अभी रात 10.30 बजे भी सुरेगांव थाने में व्यापारी ज्ञानी देवांगन बैठा हुआ है और पुलिस उनसे बयान लेकर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रही है। वहीं इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी जांच के लिए सुरेगांव थाने पहुंचे हैं। थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि अभी घटना की पूरी छानबीन कर रहे हैं। इसलिए एफआईआर नहीं हुई है। मामला जांच प्रक्रिया में हैं।