औचक निरीक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुंदा पहुंचे संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद कलेक्टर को हालत सुधारने दिए निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव व कलेक्टर बालोद से फोन में अवगत कराया व तत्काल संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही
दैनिक बालोद न्यूज/चन्दन पटेल।औचक निरीक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुंदा पहुंचे कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक अस्पताल की हालत देखकर भड़के। अधिकारी कर्मचारियों को लगाई फटकार हालत को देख वही पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से अस्पताल कि व्यवस्था के संबंध में संसदीय सचिव चर्चा किए साथ ही संसदीय सचिव ने स्वास्थ्य सचिव और कलेक्टर बालोद से तत्काल चर्चा करके अस्पताल की स्थिति को सुधारने के लिए निर्देशित किया।
मौके की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सीएमएचओ बालोद को अर्जुंदा आना पड़ा उन्होंने विधायक कुंवर सिंह निषाद को शीघ्र व्यवस्था में सुधार लाने की आश्वाशन दिया।