वायरल वीडियो में आखिर क्या है माजरा?क्यों रेत ठेकेदार आपस में उलझ रहे आखिर क्यों इन सबके बीच पुलिस हो रही बदनाम? अब बदनामी के बाद क्या कह रही पुलिस? पढ़िए पूरी खबर

बालोद/ डौंडी/ दल्ली राजहरा। डौंडी क्षेत्र सहित पूरे जिले में कुछ घंटों से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दल्ली और डौंडी के बीच झरन के पास कुछ ठेकेदार जो रेत सप्लाई का काम करते हैं आपस में उलझते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में पुलिस द्वारा गाड़ियों पर होने वाली कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है तो कुछ ठेकेदार यहां तक कह रहे हैं कि हमारी पुलिस से सेटिंग हो गई है तो हमारी गाड़ी नहीं पकड़ी जाती। एक-एक हजार, दो दो हजार गाड़ियों के पीछे देना पड़ता है। इस बात का खुलासा होने के बाद कुछ ठेकेदार एक-दूसरे से उलझ रहे हैं।

झगड़ते ठेकेदार

यहां तक कह रहे हैं कि हमसे यह सब नहीं होगा। तो वहीं इस वीडियो के साथ एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें एक ठेकेदार दूसरे ठेकेदार से बात कर रहा है कि कैसे उसके गाड़ी को पुलिस वालों ने पकड़ लिया है, अब छोड़ नहीं रहे हैं तो दूसरा ठेकेदार कह रहा है कि हम तो महीना देते हैं इसलिए हमारी गाड़ी नहीं पकड़ते। एक ठेकेदार तो यहां तक कह रहा है कि चिखला कसा में पुलिस चौकी बनने जा रही है जिसमें मैं पुलिस के कहने पर सप्लाई कर देता हूं। बदले में मेरी गाड़ी को नहीं पकड़ा जाता। इस तरह ऑडियो व वीडियो में पुलिस कटघरे में खड़ी है। डौंडी व दल्ली पुलिस पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। जब इस मामले में पुलिस प्रशासन से बात की गई तो इनका जवाब इस तरह से सामने आया।

क्या कह रहे हैं पुलिस के अधिकारी

मामले में एसपी जितेंद्र मीणा का कहना है कि इसकी जानकारी मुझे नहीं मिली है। आपके पास वीडियो है तो उसे भेज दीजिए। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। दल्ली राजहरा के थाना प्रभारी टीएस पथावि ने कहा जो वीडियो सामने आई है और उसमें जो बातें हो रही है वह मेरे थाना क्षेत्र का नहीं है। यह डौंडी का मामला है। डौंडी वाले जाने कि वहां क्या-क्या हो रहा है। रही बात चिखला कसा चौकी निर्माण की तो वह एक डेढ़ लाख का काम है हम खुद रेत मंगा रहे हैं उसके बदले पेमेंट भी कर रहे हैं बाकी रेत निकासी डौंडी क्षेत्र से हुई है वहां की पुलिस ने कार्रवाई की है तो वीडियो की सच्चाई कितनी है यह वही लोग जाने इस संबंध में मैं कुछ नहीं कहना चाहता।

तो डौंडी थाना प्रभारी अनिल ठाकुर का कहना है कि लोग तो कुछ भी आरोप लगा देते हैं। किसी के बोलने से कुछ नहीं होता। हमने कुछ रेत गाड़ियों पर कार्रवाई की तो कुछ लोग इस पर राजनीति कर रहे हैं और बेवजह का आरोप लगाया जा रहा है। हमने कोई गलती नहीं की है तो इसमें डरने वाली कोई बात ही नहीं है।