अधिवक्ता संघ गुंडरदेही के अधिवक्ताओं ने किया प्रशासन के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
अधिवक्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश दिखाते हुए धरने में बैठे साथ ही साथ भ्रष्टाचार बंद करो नारेबाजी करते हुए पैदल रैली भी निकला
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।अधिवक्ता संघ गुंडरदेही ने रायगढ़ में अधिवक्ताओं के साथ हुए दुर्व्यवहार और एफआईआर का विरोध करते हुए प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। और एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यकाल के सामने धरने में बैठे।
गुंडरदेही अधिवक्ताओं ने प्रशासन के दमन कारी नीति का विरोध करते हुए पैदल मार्च निकाला जिसमे रायगढ़ में हुए अधिकताओं के साथ हुए अन्याय और प्रशासन में फैले दमन कारी नीतियों को बताते हु भ्रष्टाचार बंद करो की नारेबाजी की और अनुभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
अधिवक्ताओं की निम्न दो मांगे है
पहला मांग रायगढ़ में जितने भी अधिवक्ताओं के ऊपर एफआईआर किया गया उसे वापस ले
दुसरा मांग अधिवक्ताओं के सुरक्षा के लिए अधिवक्ताओं सुरक्षा कानून लागू किया जाए।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कृष्णमूर्ति तिवारी ने कहा कि
जिस प्रकार शासन तहसीलदार नायब तहसीलदार के लिए सुरक्षा गार्ड मुहैया कराता है उसी प्रकार अधिवक्ता संघ के लिए भी सुरक्षा गार्ड मुहैया कराएं।रियाज खान ने कहा – यहां जगह-जगह भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार करके हम अधिवक्ताओं को बदनाम करते हैं।
इस धरना प्रदर्शन में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कृष्णमूर्ति तिवारी, रियाज़ खान,राजेश सोनी,सुलेखा सोनी, दिलीप तिवारी, कुलेश्वर साहू, प्रवीण साहू,टूमन साहू,भेष साहू, नेमेंश्वर सिंहा, लक्षमण नायक, टीकम साहू, हरिशंकर सिंहा,रोहित टंडन, राजेन्द्र बेलचंदन, डूलेश्वर कुंम्भकार, विनय बंजारे,पेमन साहू,रवि तिवारी, अनुपमा मानिकपुरी, टाकेश्वरी साहू,सरोज बाला, महेंद्र यादव,
अन्य समर्थित साथी गण गौरी मारकंडे, सलमा खान,आयुष तिवारी,ललित सिंहा, शिशुपाल निषाद,मुकेश तिवारी,सन्नी जीत तिवारी एवं समस्त स्टाम्प विक्रेता व टाइपिंस्ट गण उपस्थित रहे।