गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय में मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 40 जोड़ों का मंत्रो उच्चारण के साथ विवाह संपन्न हुआ जिसमें संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही कुंवर सिंह निषाद सम्मिलित होकर नव दांपत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिए

गरीबी रेखा से नीचे आने वाले सभी जरूरतमंद निराश्रित परिवारों को इस योजना से लाभान्वित किया जायेगा

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही ।ब्लॉक मुख्यालय में मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 40 जोड़ों का मंत्रो उच्चारण के साथ विवाह संपन्न हुआ जिसमें संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही कुंवर सिंह निषाद सम्मिलित होकर नव दांपत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिए। और इस अवसर पर संसदीय सचिव ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस योजना के माध्यम राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बालिकाओं को शादी हेतु सहायता राशि सरकार के माध्यम से वितरण कर रहे है। जिसके माध्यम से वह बिना किसी आर्थिक परेशानी के विवाह को संपन कर सकते है। गरीबी रेखा से नीचे आने वाले सभी जरूरतमंद निराश्रित परिवारों को इस योजना से लाभान्वित किया जायेगा। आर्थिक तंगी के कारण बहुत से परिवार ऐसे है जो अपनी बेटियों की शादी का खर्च करने में असमर्थ है । जिसके कारण बालिकाओं को अपने जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिसके निदान के लिये मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना शुरू की गयी है। ताकि आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवारों को शादी हेतु मदद मिल सके जिसके लिए यह एक विशेष पहल छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा की गयी है। आमजनों से अधिक से अधिक लोगो को योजना का लाभ लेने का अपील किए।

कार्यक्रम का संचालन कोमल सिंह कुल्हाडे ने किया

सभी नव दांपत्य जोड़ों को आए सभी नेतागण वह अधिकारी कर्मचारियों ने आशीर्वाद दिया उसके उपरांत शासन की ओर से नव दांपत्य जोड़ों को उपहार दिया गया जिसमें अलमारी थाली लोटा व अन्य बहुत सी सामग्री थी।

शादी संपन्न होने के उपरांत विधायक कुंवर सिंह निषाद, जनपद अध्यक्ष सुचित्रा साहू व अन्य नेताओं ने न खुब ठुमके लगाएं


इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद सोना देवी देशलहरा , जनपद अध्यक्ष सुचित्रा साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही अध्यक्ष भोजराज साहू , एसडीएम जितेंद्र अग्रवाल प्रकाश नाहटा निरूला खान सलीम खान नगर पंचायत अध्यक्ष रानू हेमंत सोनकर सरपंच केके राजू चंद्राकर वर्षा रानी चंद्राकर , अभिषेक यादव , उस्मान रजा एवं महिला बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी व अधिकारी कर्मचारी आंगनबाड़ी की महिला कार्यकर्ता एवं नव जोड़ो के साथ आये परिवार भारी संख्या मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *