इस विकासखंड में आम जनों को सस्ती दर पर दवाई मिल पाये इसके लिए मुख्यमंत्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ संसदीय सचिव व विधायक के द्वारा किया
जेनरिक दवाइयो में मार्केट दर से 50 से 70 प्रतिशत
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।
कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक ने कहा कि
जो परिवार गरीब निर्धन वर्ग के हैं जो दवाई की मूल्य ज्यादा होने के कारण दवाई नहीं ले पाते उन लोगो को धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में कम दामों में दवाई मिल पायेगा ।
धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में 50 से 70 फ़ीसदी कम दामों पर सस्ती जेनेरिक दवाइयां लोगो को दिया जाएगा। जो परिवार घर से मेडिकल तक नहीं आ सकते उन लोगों के लिए घर पहुंच सेवा की सुविधाएं हैं।
इस कार्यक्रम में बीएमओ रेणुका बाला प्रसन्नो, जनपद अध्यक्ष सुचित्रा साहू, प्रकाश नाहटा, नगर पंचायत अध्यक्ष रानू हेमंत सोनकर, भोजराज साहू केके राजू चंद्राकर सलीम खान रूप चंद जैन सागर साहू और भारी संख्या में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।