ब्रेकिंग :गुंडरदेही विकासखंड के इस गांव में एक युवक चाकू लहराते हुए चार लोगों के ऊपर किया जानलेवा हमला घायलों को इलाज के लिए गुण्डरदेही अस्पताल लाया गया

आरोपी को रनचिरई पुलिस ने पकड़ा

दैनिक बालोद न्यूज/चन्दन पटेल/गुंडरदेही।विकासखंड के ग्राम खपरी हिरु में अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमे एक युवक के द्वारा गांव के 4 लोगो को चाकू पत्थर व लकड़ी से मारकर घायल किया गया है। जिसमे घायलों को स्वास्थ्य केंद्र गुण्डरदेही लाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक द्वारा ग्रामीणों को चाकू एवं पत्थर से मारने का मामला सामने आया है जिसमे ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की दोपहर 12 से 1 के बीच एक युवक अपने बाइक से खपरी हिरू पहुंचकर ग्रामीणों को डरा धमकाकर चाकू व पत्थर से मारकर घायल कर दिया है आरोपी द्वारा खपरी हिरू के लालजी बघेल के हाथ को दांत से कांट दिया है वही गजेंद्र बघेल के सिर को गीली लकड़ी से हमला किया है कुशलचंद साहू व एक महिला श्रीदेवी बघेल के पंजे को चोट पहुंचाई है जिसको गांव के प्राइवेट वाहन से गुण्डरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां घायलो का इलाज चल रहा है। जिसमे गजेंद्र बघेल पिता श्यामलाल बघेल को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर किया गया। बाकी घायलों का इलाज गुंडरदेही स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

खपरी हिरू के ग्रामीणो ने बताया कि

युवक ग्रामीणो पर हमला के दौरान पत्थर मे गिर गया तब ग्रामीणो ने सुझबुझ व हिम्मत दिखाते हुए आरोप युवक को रस्सी से बांधकर पकड़ा गया। ग्रामीणो ने आरोपी युवक को किसी प्रकार की मारपीट नही की है घटना की जानकारी स्थानीय सरपंच ओमप्रकाश साहू ने रनचिरई पुलिस को दी थाना प्रभारी यामन कुमार देवांगन के निर्देश मे टीम भेजकर आरोपी युवक को पकड़कर थाना लाया गया बताया गया कि आधार कार्ड में आरोपी की पहचान गोपाल सिंह कंवर पिता विशाल सिंह निवासी भैरोताल कोरबा जिला के निवासी है जो अपने बाइक डिस्कवर नंबर सीजी 12 एएफ 0639 से खपरी हिरू पहुंचकर घटना को अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *