आज बालोद जिला में फिर निकला 93 कोरोना मरीज, अबतक 43 की मौत, देखें कहां पर कितने आंकड़े आये है….

बालोद।


जिले में कोरोना मरीजों में कोई गिरावट नहीं आ रहा है आज फिर 93 नये कोरोना मरीज मिला है विकासखंड अनुसार बालोद 27, डौंडी 18 ,डौंडीलोहारा 19, गुरूर 14 ,गुंडरदेही 15 । वहीं जिले में एक्टिव केस की संख्या 684 है जिले में अब तक कोरोना से 6021 लोग संक्रमित हो चूके है आज 87 लोगों की डिस्चार्ज हुए हैं