सड़क खोद कर निर्माण करना भूल ही गया ठेका कंपनी, हादसों से परेशान आमजन करेंगे 15 दिसंबर को चक्काजाम,01 माह पूर्व एक आई टी आई छात्रा की इसी मार्ग में रोड़ दुर्घटना से जान गंवाई अब तक10 से ज्यादा लोग हो चुके हैं दुर्घटना के शिकार
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।डोंगरगांव से जेवरतला तक चल रहे सड़क निर्माण की धीमी प्रक्रिया का खामियाजा ग्राम मटिया के आमजनों को भुगतना पड़ रहा है। आएदिन हो रहे हादसों से परेशान ग्राम मटिया वासी बुधवार को चक्काजाम करने जा रहे हैं।
गौरतलब बात है कि 1 माह पूर्व ही सड़क निर्माण कंपनी ए बी पी एल के द्वारा सड़क में गड्ढे खोदे जाने के कारण और निर्माण प्रक्रिया की सुस्ती के कारण आईटीआई की छात्रा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी वही गांव के 10 लोग हादसे के शिकार हो गए हैं वही प्रशासन और निर्माण कार्य में लगी कंपनी में ए बी पी एल के अधिकारी चुप्पी साध बैठे हैं।
केस 1
दुपहिया वाहन में आईटीआई छात्रा अपने घर जा रही थी सड़क के किनारे गड्ढा होने के कारण दुर्घटना हुई जिससे उसकी मृत्यु हो गई
केस 2
मटिया निवासी धार नाथ साहू भी सडक़ हादसे के शिकार हो गए। सड़क किनारे गड्ढा खोदने से निकली छड़ से पैर कट गया जिसके कारण उसका ऑपरेशन करवाना पड़ा।
रामकुमार गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष डोंगरगांव ने कहा कि
बगैर किसी तैयारी के निर्माणाधीन कंपनी एबीपीएल ने सड़क में गड्ढा खोद दिए हैं आए दिन इससे बच्चे बुजुर्ग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं वही हाल ही में आईटीआई की एक छात्रा की हादसे के कारण मृत्यु हो गई थी प्रशासन मौन है इन्हीं कारणों से चक्का जाम करने की नौबत आ गई है।