NPS-निजीकरण धिक्कार रैली मे 15 दिसंबर को रायपुर में शामिल होंगे जिले से हजारो कर्मचारी
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।NPS-निजीकरण धिक्कार रैली के संबंध में दिनांक 11-12-21को कलेक्ट्रेट के सामने फ्लाई ओवहर के नीचे बैठक रखा गया जिसमें 15 दिसम्बर के NPS-निजीकरण धिक्कार रैली के संबंध में चर्चा कर विभिन्न कामो के लिए पदाधिकारीगणो को प्रभार दिया गया ,रैली को सफल बनाने के तन-मन-धन से सहयोग करने का निर्णय लिया गया ।छत्तीसगढ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष छन्नूलाल साहू ने बताया कि 2004 के बाद नियुक्त शासकीय कर्मचारियो को पुरानी पेशंन बंद कर दिया गया है उसके बदले NPS के नाम से शेयर बाजार पर आधारित शोषणकारी व्यवस्था थोप दिया गया है |15 दिसम्बर के NPS -निजीकरण धिक्कार रैली मे छत्तीसगढ के विभिन्न जिलो के कर्मचारियों के साथ ही राजनांदगाँव जिले के समस्त विभाग के कर्मचारीगण शामिल रहेंगे|
जिले से प्रदेश संयुक्त सचिव अजय कड़व,जिलाध्यक्ष छन्नूलाल साहू,आजुराम सिन्हा , श्रीमती मंजुलता देवांगन, मैडम माला गौतम, मिलन साहू, खिलावन साहू, रोशन साहू, सुशील देवांगन, ललित शर्मा ,चिंताराम साहू,राजेन्द्र कुमार साहू,निर्मल पाल,श्रीमती लता भीमटे,आर के साहू, रफीक खान के साथ ही सभी पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण शामिल होंगे।