102 महतारी एक्सप्रेस में हुआ बच्ची का जन्म, गूँज उठी किलकारी

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जीवीके ईएमआरआई संस्था द्वारा संचालित 102 महतारी एक्सप्रेस में सुरक्षित प्रसव हुआ,ग्राम बिजाभाठा निवासी रीना पति कुलेन्द्र साहू ,उम्र 21 को प्रसव पीड़ा शुरू हुआ परिजनों ने अस्पताल जाने के लिए 102 महतारी एक्सप्रेस को काॅल किया कॉल अर्जुन्दा 102 महतारी एक्सप्रेस टीम को मिला बालोद जिला प्रभारी ईएमई पंकज शर्मा के मार्गदर्शन में अर्जुन्दा 102 टीम द्वारा तुरंत मरीज को लाने निकला ,और 102 एम्बुलेंस में अस्पताल आते समय अचानक प्रसूता की प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी,तो रास्ते मे एम्बुलेंस रोकना पड़ा ईएमटी छगन लाल देशमुख व कैप्टन दुर्गेश साहू ने जीवीके ईएमआरआई संस्था द्वारा दिए गये ट्रेनिंग में सीखे हुए प्रोटोकॉल औऱ टैक्नीक से सुरक्षित प्रसव कराया गया,जिसमे नवजात बच्ची (लड़की) का जन्म हुआ,जिनका वजन 2 किलो 500 ग्राम है, प्रसव के समय मितानिन किरण साहू और माँ साथ मे थी जच्चा-बच्चा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा में भर्ती कराया गया,जहाँ माँ और बच्ची दोनों स्वस्थ है।