बी एस चौहान का कार्य अवधि पूर्ण होने के बाद ससम्मान विदाई अधिकारी कर्मचारी के द्वारा दिया गया
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आसरा में पदस्थ बहादुर सिंह चौहान एन एम ए के पद पर कार्यरत थे जो कि अपने सेवाकाल पूर्ण करने के बाद अक्टूबर में सेवानिवृत्त हुए जिनका विदाई सम्मान समारोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आसरा के कर्मचारियों के द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें सभी कर्मचारी के सहयोग व योगदान से सफल आयोजन किया गया इसी दौरान डां अशोक बसोड खंड चिकित्सा अधिकारी का औचक निरीक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आसरा का किया गया साथ ही साफ सफाई व अच्छे अस्पताल प्रबंधन के लिए कर्मचारी की तारीफ किए साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन व अन्य प्रोग्रामों को सुचारू रूप से संचलित करने के लिए अच्छे से करने के लिए कर्मचारी को निर्देशित किया गया।
सम्मान समारोह में डां अशोक बसोड खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि
एक अधिकारी कर्मचारी को अपने सेवाकाल के बाद एक समय अवधि के बाद सभी को रिटायरमेंट होना ही है हमारे काम के दौरान अनेक कर्मचारी अधिकारी से सामना होता है उस उस बीच हमारे साथ खट्टी मीठी यादें जीवन में संजोते जातें हैं और जब हम सेवानिवृत्त होते हैं तो उन्हें यादों के साथ जीवन भर जीतें है हमे हमेशा एक दूसरे के साथ हमेशा एक अच्छे संबंध व्यवहार बनाकर रखना चाहिए।
सेवानिवृत्त बीएस चौहान ने कहा कि
मैंने अपने जीवन में व नौकरी अवधि में बहुत कुछ सीखा जिस समय हम नौकरी करने आए उस समय ना रास्ता था न पुल पुलिया था कठिन सफर तय करते हुए नदी नाले को पार करते हुए हम लोग नौकरी किये आज हम एक आधुनिक युग में काम कर रहे हैं जहां पर पहले साइकिल चलने के लिए रास्ते नही थे आज वहां हम मोटरसाइकिल कार से जा रहे हैं मैंने अनेक अधिकारी कर्मचारियों के साथ काम किया सभी से कुछ न कुछ जीवन में सिखने को मिला मुझे अपने कर्मचारी अधिकारी को सेवानिवृत्त होने के बाद छोड़ने का मन तो नहीं हो रहा है लेकिन एक नियम कानून है उसको तो पालन करना ही पड़ेगा मैं एक अच्छे यादें सजो कर आज सेवानिवृत्त हुआ हूं आप सभी की यादें हमेशा जीवन को खुशहाल बनायेंगे।
विदाई व सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से दिलीप बारले, केशव निराला आर एम ए, अनिल बोरकर, जानकी साहू, शैलेंद्र सिन्हा, अरविंद सांकरें, माया वर्मा, सीमा वर्मा ,प्रबंजन सोनी, कोमल साहू, के एल पाल, पूनम देवांगन, कुमुदिनी साहू ,श्वेता देवांगन, मीनाक्षी दवे, गमला बाई, मोहन, नुमेश ,भोज कुमार साहू ,सतीश साहू सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।